Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना अपडेट : देश में मरीज ढ़ाई लाख के पार….देश में 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, केस बढ़ने के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर भारत

कोरोना अपडेट : देश में मरीज ढ़ाई लाख के पार….देश में 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, केस बढ़ने के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर भारत
X
By NPG News

नयी दिल्ली 8 जून 2020। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 56 हजार 611 है, जिसमें 7 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 24 हजार 95 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अभी 1 लाख 25 हजार 381 एक्टिव केस हैं.

भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर है. रविवार को ब्राजील में 18,375 और अमेरिका में 18,905 नए मामले आए, जबकि रूस में 8,984 नए मामले आए. इसका सीधा मतलब है कि एक दिन में नए मामलों की बढ़ोतरी में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में आज 9983 नए केस सामने आए हैं. वहीं अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है.

आठ राज्यों में 93 फीसदी संक्रमण से मौत

देश में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों में से 93% मौत आठ राज्यों में हुई है. ये राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान हैं. भारत में हुई कुल संक्रमण से मौत में से अकेले महाराष्ट्र में 43% मरीजों की मौत हुई है. वहीं गुजरात में 18% और दिल्ली में 11% है.

इन राज्यों मृत्यु दर की बात करे को महाराष्ट्र में 3.57%, गुजरात में 6.22%, दिल्ली में 2.75%, मध्य प्रदेश में 4.32%, पश्चिम बंगाल में 4.94%, उत्तर प्रदेश में 2.64%, राजस्थान में 2.23% है जबकि तमिलनाडु में 0.83% है. इन तीन राज्यों में ना सिर्फ संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है बल्कि वायरस से मौत भी यहीं सबसे ज्यादा हुई है. भारत में इस संक्रमण की वजह से मृत्यु दर 2.80% है.

Next Story