Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना अपडेट : कर्मचारियों, जवानों व अफसरों को भी छत्तीसगढ़ लौटने पर रहना होगा क्वारंटीन में…..स्वास्थ्य विभाग ने सभी अर्धसैनिक बलों को लिखा पत्र…. कहा- लौटने वालों की सूचना दें और अपने बटालियन में आइसोलेट करें…..

कोरोना अपडेट : कर्मचारियों, जवानों व अफसरों को भी छत्तीसगढ़ लौटने पर रहना होगा क्वारंटीन में…..स्वास्थ्य विभाग ने सभी अर्धसैनिक बलों को लिखा पत्र…. कहा- लौटने वालों की सूचना दें और अपने बटालियन में आइसोलेट करें…..
X
By NPG News

रायपुर 3 मई 2020। छत्तीसगढ़ में तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी वापस लौटने पर क्वारंटीन में होगा। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में तैनात CRPF, CISF, BSF, ITBP, INDIAN ARMY और SSB के डीजी और ADG को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह विभाग के निर्देशानुसार क्वारंटीन नियमों के पालन का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने पत्र में लिखा है जो भी जवान या अधिकारी ट्रेनिंग, छुट्टी या ड्यूटी से दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं, उन सभी 14 दिन तक क्वारंटीन में रखा जायेगा।

स्वास्थ्य सचिव निहारिक बारिक की तरफ से कहा गया है कि विभाग को इस बाबत सूचना मिल रही है कि अलग-अलग अर्धसैनिक बलों में तैनात जवान और अधिकारी दूसरे राज्यों से ट्रेनिंग, छुट्टी, ड्यूटी या अन्य कार्यों से छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं। ऐसे में अन्य राज्यों से वापस आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन में 14 दिन रखना बेहद जरूरी है।

विभाग की तरफ से इस बाबत दिशा निर्देश भी जारी किये गये हैं, जिसके मुताबिक जो भी दूसरे राज्यों से जवान या अफसर लौंटें, उनकी सूचना कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायें और उनकी चिकित्सीय जांच करायें। विभाग ने उन्हें बटालियन में ही 14 दिनों के लिए अलग से क्वारंटीन करने की व्यवस्था का भी निर्देश दिया है। क्वारंटीन में रखने के दौरान सभी की हर दिन चिकित्सीय जांच भी करायी जायेगी। अगर इस दौरान किसी की तबीयत में कोरोना के लक्षण मिलते हैं, तो तत्काल उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी।

Next Story