Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना अपडेट : राजधानी में आधा दर्जन नये कंटेनमेंट जोन …. इन इलाकों में नहीं खुलेगी कोई भी दुकानें, सिर्फ दवा दुकान को इजाजत…. कल मिला था इलाके में कोरोना का नया मरीज

कोरोना अपडेट : राजधानी में आधा दर्जन नये कंटेनमेंट जोन …. इन इलाकों में नहीं खुलेगी कोई भी दुकानें, सिर्फ दवा दुकान को इजाजत…. कल मिला था इलाके में कोरोना का नया मरीज
X
By NPG News

रायपुर 5 मई 2020। राजधानी में कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। रायपुर के सरस्वती नगर क्षेत्र के छह इलाकों को कंटनमेंट जोन बनाया गया है। इन इलाकों को पूर्णत: लॉकडाउन किया जायेगा। सिर्फ हेल्थ इमरजेंसी को ही इलाके में खोलने की इजाजत होगी, बाकि सभी दुकानें बंद रहेगी। पूरे ऐरिया को सील कर दिया गया है। इस इलाके में लोगों को आने-जाने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।

राजधानी में इलेक्ट्रिक मिस्त्री मिला कोरोना पॉजेटिव…. कई घरों में घूम-घूमकर किया था काम…..हर दिन सब्जी बाजार भी जाता था….कोरोना लक्षण आने के बाद…

जानकारी के मुताबिक सरस्वती नगर के इलाके कुुकुरबेड़ा, उत्कल मोहल्ला, देवारबेडा, बंगालीपारा सहित हास्टल रोड, साइंसकालेज मैदान को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है। इन इलाको को पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इस इलाके में कल एक इलेक्ट्रिशियन को कोरोना पॉजेटिव पाया गया था। लक्षण उभरने के बाद युवक ने खुद से ही आगे बढ़कर अपनी टेस्टिंग करायी थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। युवक को कल ही देर शाम रायपुर के एम्स में भर्ताी करा दिया गया है।

Next Story