Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना UPDATE : बिलासपुर से कोरोना का दूसरा मरीज मिला…. 12 घंटे के भीतर प्रदेश में 12 नये मरीज मिले….पॉजेटिव आयी महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी

कोरोना UPDATE : बिलासपुर से कोरोना का दूसरा मरीज मिला…. 12 घंटे के भीतर प्रदेश में 12 नये मरीज मिले….पॉजेटिव आयी महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी
X
By NPG News

बिलासपुर 12 अप्रैल 2020। प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना प्रभावितों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। कोरोबा में पिछले 12 घंटे में 11 नये मरीज मिले हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है वो काफी ज्यादा चौकाने वाली है, बिलासपुर से एक कोरोना की महिला मरीज मिला है। वो महिला बिलासपुर के मुस्लिम बहुल इलाके की रहने वाली है। बिलासपुर से ये दूसरा कोरोना का मरीज है, इससे पहले एक युवक को भी भर्ती कराया गया था, जो अब स्वस्थ्य हो गया है।

कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोेना के 4 नये पॉजेटिव मरीज मिले, 12 घंटे के भीतर 11 नये मरीज बढ़े……शनिवार रात मिले थे 7 पॉजेटिव केस … प्रशासन के आला अधिकारियों ने किया कैंप

ये मरीज बिलासपुर के खपरगंज इलाके का रहने वाली है और कुछ दिन पहले ही मक्का से वापस लौटा था। जल्द ही प्रभावित मरीज का भी इलाज शुरू किया जायेगा। आपको बता दें कि महिला 5 मार्च को मक्का से लौटी थी और जिला प्रशासन की तरफ से उसे क्वारंटाईन में रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महिला के सैंपल को जांच के लिए भेजा था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। महिला की उम्र करीब 65 साल बतायी जा रही है।

कोरोना बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 नये मरीज मिले…. प्रदेश कुल मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 25, अभी 15 का चल रहा है इलाज….देर रात आयी सभी संक्रमितों की रिपोर्ट….मरीजों में 5 पुरुष और…..

छत्तीसगढ़ में अब कुल कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 30 हो गयी है। इससे पहले देर रात आयी रिपोर्ट में 7 नये मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब संख्या बढ़कर 12 घंटे के भीतर 12 नये मरीजों की हो गया है। आपको बता दें कि कोरबा में जो चार नये मरीज मिले हैं, वो सभी पुरुष हैं। रात में जो 2 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, उसी परिवार से एक नया मरीज मिला है। वहीं बिलासपुर से महिला की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

Next Story