Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना UPDATE : 3 कोरोना के मरीज स्वस्थ्य होकर एम्स से हुए डिस्चार्ज……अब अस्पताल में सिर्फ 20 मरीज का चल रहा है उपचार…33 में से 13 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर

कोरोना UPDATE : 3 कोरोना के मरीज स्वस्थ्य होकर एम्स से हुए डिस्चार्ज……अब अस्पताल में सिर्फ 20 मरीज का चल रहा है उपचार…33 में से 13 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर
X
By NPG News

रायपुर 14 अप्रैल 2020। कोरोना के बढ़े संकट के बीच एक राहत की खबर है। एम्स में भर्ती 23 कोरोना मरीजों में से 3 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गये हैं, जिन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि कोरबा से आज शाम ही 2 नये कोरोना के मरीज भी मिले हैं, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया जा रहा है। हालांकि सबसे बड़ी बात ये है कि प्रदेश में जो कोरोना के मरीज भर्ती है, उनमें 5 मरीज एक ही परिवार के हैं। परिवार के चार सदस्य पहले से ही अस्पताल में भर्ती थे, एक नयी मरीज उसमें और जुड़ गयी।

प्रदेश में कुल भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या 23 थी, जिनमें से 3 के डिस्चार्ज होने के बाद अब 20 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में अभी तक कुल 33 पॉजेटिव मरीज मिले थे, जिसमें से 13 पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घरों में लौट चुके हैं। कोरबा में कुल 25 मरीज मिले थे, जिनमें से 5 मरीजों को अब तक तक छुट्टी दी जा चुकी है।

संभागवार आंकड़ों को देखें तो रायपुर में 5 मरीज मिले थे, जो स्वस्थ्य हो चुके हैं, दुर्ग में 2 मरीज मिले थे, सभी घर लौट गये हैं। वहीं बिलासपुर संभाग के कोरबा में 25 में से 5 को और बिलासपुर के एक मरीज को छुट्टी मिल गयी है। एम्स की बात करें तो जो 20 मरीज अस्पताल में भर्ती है, वो सभी के सभी कोरबा के ही हैं।

Next Story