Begin typing your search above and press return to search.

डॉक्टर को भी कोरोना : बिग ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में डाक्टर की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजेटिव… कोरोना अस्पताल में OPD में लगी थी ड्यूटी… एक ही दिन में 44 नये मरीज आये सामने

डॉक्टर को भी कोरोना : बिग ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में डाक्टर की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजेटिव… कोरोना अस्पताल में OPD में लगी थी ड्यूटी… एक ही दिन में 44 नये मरीज आये सामने
X
By NPG News

बिलासपुर 23 मई 2020। छत्तीसगढ़ से कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बिलासपुर में एक डाक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। ये डाक्टर सिम्स में बतौर जूनियर डाक्टर पदस्थ है। कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद अब डाक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक डाक्टर की कोविड वार्ड में ड्यूटी लगी थी, जहां वो ओपीडी देख रहे थे।

42 नये मरीज : कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 42 नये मरीज मिले… राजनांदगांव, बिलासपुर और मुंगेली में सबसे ज्यादा मरीज मिले… अब कुल मरीजों की संख्या 200 के पार

पिछले दिनों डाक्टर का ऐतियातन सैंपल लिया गया था, जिसमें देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। डाक्टर बिलासपुर के मसानगंज एरिया के रहने वाले हैं, वो लगातार ड्यूटी में आ रहे थे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरा केस है, जिसमें कोरोना वारियर्स ही कोरोना की चपेट में आये हैं। इससे पहले एम्स में एक नर्सिंग आफिसर कोरोना की चपेट में आया था, जो कुछ दिन पहले ही स्वस्थ्य होकर लौटे हैं।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में आज एक ही दिन में अभी तक 44 नये मरीज मिले हैं। देर शाम सभी की रिपोर्ट पॉजेटिव आया है। आज सुबह से लेकर शाम तक की सैंपल रिपोर्ट में राजनांदगांव में 10, बिलासपुर में 9, मुंगेली में 9, कोरिया में 4, सरगुजा में 2, रायगढ़ में 4, GPM से 3, बलौदाबाजार में 1 और जशपुर में 1 मरीज मिले हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 151 हो गयी है।

Next Story