Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना : राजधानी का ये इलाका बना नया हॉटस्पाट…. देखिये 10 दिन में किन-किन इलाकों में कितने नये मरीज आये सामने… राजधानी में 12 हजार से ज्यादा बीमार, 223 लोगों की हुई मौत

कोरोना : राजधानी का ये इलाका बना नया हॉटस्पाट…. देखिये 10 दिन में किन-किन इलाकों में कितने नये मरीज आये सामने… राजधानी में 12 हजार से ज्यादा बीमार, 223 लोगों की हुई मौत
X
By NPG News

रायपुर 11 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना बेलगाम रफ्तार से बढ़ रही है। खासकर राजधानी रायपुर में तो स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। राजधानी रायपुर में अमलीडीह नया हाटस्पॉट बन गया है। पिछले 10 दिनों के आंकड़ों को देखें तो अमलीडीह में सर्वाधिक 321 मरीज मिले हैं। इनमें से 63 मरीज तो सिर्फ गुरूवार को ही सामने आये थे।

वहीं शंकर नगर की स्थिति भी बुरी है, यहां 10 दिन में 293 नये मरीज सामने आये हैं।अवंति विहार का इलाका भी टॉप थ्री में शामिल हैं, यहां 249 नये मरीज मिले हैं। जबकि पचपेड़ी नाका इलाका में 210, तेलीबांधा में 194, देवेंद्र नगर में 190, कटोरा तालाब में 181, डगनिया में 179, मोवा में 165 मरीज और दलदल सिवनी में 147 नये मरीज मिले हैं।

राजधानी रायपुर की स्थिति कोरोना में सबसे ज्यादा बुरी है। यहां अब तक 20 हजार के करीब कोरोना पॉजेटिव मिल चुके हैं, जिनमें से करीब 12 हजार लोग अभी भी बीमार पड़े हुए हैं। वहीं 223 लोगों की मौत हो चुकी है।

Next Story