Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना : दुनिया में आज करोना से सबसे ज्यादा मौत भारत में….अमेरिका, ब्राजील को भी पीछे छोड़ा….देश में अबतक 33 हजार लोगों की वायरस ने ली जान

कोरोना : दुनिया में आज करोना से सबसे ज्यादा मौत भारत में….अमेरिका, ब्राजील को भी पीछे छोड़ा….देश में अबतक 33 हजार लोगों की वायरस ने ली जान
X
By NPG News

नई दिल्ली 28 जुलाई 2020। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 47 हजार 704 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 654 लोगों की मौत हुई है। ये मौत की संख्या आज दुनिया में सबसे ज्यादा है। अमेरिका और ब्राजील में भी आज भारत से कम मौतें हुई हैं. अमेरिका और ब्राजील में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 577 और 627 मौतें हुई हैं।

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1,47,896 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 13,883 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 10,994 एक्टिव मामले हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या 3853लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या एक्टिव मामलों की संख्या 54,896 है. वहीं मरने वालों की संख्या 3571 है.

असम में संक्रमितों की संख्या 8088 है. यहां अबतक 86 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 26,204 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 1456 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 19,502 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 1411 पहुंच चुकी है.

Next Story