Begin typing your search above and press return to search.

क्वारेंटाईन सेंटरों में अव्यवस्था और अराजकता से फैल रहा कोरोना, पूर्व विधायक परेश ने लगाए गंभीर आरोप

क्वारेंटाईन सेंटरों में अव्यवस्था और अराजकता से फैल रहा कोरोना, पूर्व विधायक परेश ने लगाए गंभीर आरोप
X
By NPG News

NPG.NEWS
रायपुर, 3 जून 2020। विधायक परेश बागबाहरा ने, प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि क्वारेंटाईन सेंटर्स मे अव्यवस्था एवं अराजकता के कारण महासमुंद जिले मे कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। शासन प्रशासन की इस घोर लापरवाही के कारण पूरे जिले मे दहशत का वातावरण बन गया है। उन्होने कहा कि क्वारेंटाईन सेंटर मे न ही सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जा रहा है न ही सेनेटाईजेशन किया जा रहा है, राज्य सरकार ने दावा किया था कि हर क्वारेंटाईन सेंटर्स, सभी सुविधाओ से युुक्त रहेगा एवं मजदूरो के मनोरंजन के लिए टी वी की व्यवस्था की जाएगी तथा मनोवैज्ञानिको के द्वारा प्रेरक गतिविधिया चलाई जाएगी।
परेश बागबाहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार की कंगाली का असर क्वारेंटाईन सेंटर्स की दयनीय स्थिति से समझा जा सकता है । पंचायत प्रति निधियो ने बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर के लिए राज्य सरकार ने एक भी फूटी कौड़ी नही दी । उन्होने प्रदेश सरकार से माॅग की कि मुख्यमंत्री केयर फंड का उपयोग प्रदेश सरकार ने क्वारेंटाईन सेंटरो के लिए कहाॅ-कहाॅ, कितना खर्च किया, इसकी जानकारी प्रदेशवासियो को दे तथा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र मे क्वारेंटाईन सेंटर मे तुरंत करें, ताकि प्रदेश को कोरोना के संक्रमण के रुरल कम्युनिटी स्प्रेड (ग्रामीण सामुदायिक प्रसार) से बचाया जा सके।

Next Story