Begin typing your search above and press return to search.

कोरबा में कोरोना ने पसारे पांव, 8 बच्चे सहित 24 हुए संक्रमित ….. एक ही मोहल्ला में मिल 12 मरीजों में 6 बच्चे शामिल, कलेक्टर ने घोषित किया कंटेनमेंट जोन

कोरबा में कोरोना ने पसारे पांव, 8 बच्चे सहित 24 हुए संक्रमित  ….. एक ही मोहल्ला में मिल 12 मरीजों में 6 बच्चे शामिल, कलेक्टर ने घोषित किया कंटेनमेंट जोन
X
By NPG News

कोरबा 2 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ में आज 2 अगस्त से स्कूूलों के पट खुल गये है, तो वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आकड़ो में ईजाफा दर्ज किया जा रहा है। ताजा मामला कोरबा जिले का सामने आ रहा है, यहां शहरी क्षेत्र के कदमहाखार साहू मोहल्ला में एक साथ 12 मरीज संक्रमित मिले है, जिनमे 6 बच्चे शामिल है जिनकी उम्र 9 वर्ष से 14 वर्ष के बीच है। वही पूरे जिले की बात करे तो आज 24 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है, जिनमें कुल 8 बच्चे शामिल है। स्वास्थ विभाग की इस रिपोर्ट के बाद कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने एसईसीएल मानिकपुर क्षेत्र के उक्त मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर, क्षेत्र के कोविड टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिये है। गौरतलब है कि पिछले डेढ़ माह से पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिलें में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही लोगों के स्वस्थ होने की दर में ईजाफा दर्ज किया गया था। करीब डेढ़ महीने बाद कोरबा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आकड़ो ने स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन को चौका दिया है। कोरबा में आज हुए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में एसईसीएल मानिकपुर क्षेत्र के कदमहाखार मोहल्ला में एक साथ 12 मरीज कोरोना संक्रमित मिले, इस पूरे मामले में बड़ी बात ये रही कि संक्रमित मरीजों में 6 बच्चे शामिल है, जिनमें 9 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चे शामिल है। ठीक इसी तरह पाली ब्लॉक के चैतमा में 7 मरीज संक्रमित मिले जिनमें 2 बच्चे शामिल है, इन बच्चों की उम्र भी 9 वर्ष और 12 वर्ष है। मेडिकल कालेज कोरबा के वायरोलॉजी लैब से इस रिपोर्ट के मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है। वही क्षेत्र में कोविड टेस्ट बढ़ाकर क्षेत्र में संक्रमित लोगो की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

कंटेनमेंट जोन बनाकर स्थानीय स्कूल और मोहल्ला क्लास होगें बंद- कलेक्टर

कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने एनपीजी से चर्चा में बताया कि एसईसीएल के मानिकपुर क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक साथ 12 मरीज कोविड संक्रमित मिले है। संक्रमित मरीजों में 6 बच्चे भी शामिल है। मेडिकल कालेज से रिपोर्ट के मिलते ही क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, क्षेत्र में और कितने लोग संक्रमित है इसके लिए अधिक से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित मिले सभी मरीज नॉन सिमटोमैटिक है। सभी संक्रमित मरीजों की डॉक्टरों की टीम सतत मानिटरिंग के साथ उपचार शुरू कर दिया गया है। साथ ही क्षेत्र के स्कूल और मोहल्ला क्लास को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि आज से जिले के स्कूल खोले गये है। स्कूल पहुंचने वाले बच्चों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव ना पड़े इसके लिए विशेष तौर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है। साथ ही जिस क्षेत्र में भी 2 से अधिक कोविड पॉजिटिव मरीज मिल रहे है,उस क्षेत्र को तत्काल कंटेन्मेंट जोन बनाकर क्षेत्र में मरीजो की पहचान कर स्वास्थ लाभ शुरू करने के साथ ही संक्रमण के चैन को ब्रेक करने की कारवाई की जा रही है।

Next Story