Begin typing your search above and press return to search.

2 पत्रकार सहित 1 ही परिवार के 18 मिले कोरोना पॉजेटिव… राजधानी में आज भी मिले कोरोना से 50 से ज्यादा मामले….कोरोना पॉजिटव मरीज ने शहर के नामी डाक्टर व कोरोना कमांड से जुड़े एक अधिकारी से कराया था इलाज….होना प़ड़ सकता है कईयों को क्वारंटीन

2 पत्रकार सहित 1 ही परिवार के 18 मिले कोरोना पॉजेटिव… राजधानी में आज भी मिले कोरोना से 50 से ज्यादा मामले….कोरोना पॉजिटव मरीज ने शहर के नामी डाक्टर व कोरोना कमांड से जुड़े एक अधिकारी से कराया था इलाज….होना प़ड़ सकता है कईयों को क्वारंटीन
X
By NPG News

रायपुर 17 जुलाई 2020। राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रायपुर में कोरोना का कहर अब आमलोगों के साथ-साथ खास लोगों पर भी टूट रहा है। आज राजधानी में 2 पत्रकार और निगम के पूर्व अफसर सहित 55 से ज्यादा कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं।राजधानी में आज एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। रायपुर के शांति नगर में मिले एक ही परिवार के डेढ़ दर्जन लोगों के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक निगम के पूर्व अधिकारी का पूरा परिवार कोरोना पॉजेटिव मिला है। परिवार की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है, हालांकि कहा जा रहा है कि कभी आउटिंग के दौरान परिवार संक्रमण की चपेट में आया है। हालांकि निगम के पूर्व अधिकारी के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद शहर के एक नामी डाक्टर व कोरोना कमांड सेंटर से जुड़े कुछ शीर्ष अधिकारियों पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।

जानकारी के मुताबिक निगम के पूर्व अधिकारी को पिछले एक सप्ताह से परेशानी महसूस हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने शहर के एक चेस्ट स्पेशलिस्ट व मेकाहारा में पदस्थ एक सीनियर डाक्टर से इलाज कराया था। वो डाक्टर फिलहाल कोरोना कमांड सेंटर के भी एक विंग के इंचार्ज हैं। कोरोना पॉजेटिव मिले पूर्व अधिकारी ने डाक्टर को पहले दिन ही कोरोना की आशंका जताते हुए पूछा था कि क्या उन्हें जांच कराना चाहिये ?…लेकिन डाक्टर ने लक्षण को कोरोना का नहीं बताते हुए जांच की सलाह नहीं दी।

तबीयत में सुधार नहीं होता देख अधिकारी ने खुद और अपने परिवार का कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें 18 सदस्य कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। उधर डाक्टर पर भी अब कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, वहीं कोरोना के कमांड सेंटर से जुडे लोगों पर भी अब संक्रमण का साया गहराता दिख रहा है।

Next Story