Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना : ….अब रायपुर में भाजपा नेता को भी हुआ कोरोना……कई लोगों को होना होगा क्वारंटीन, लगातार थे सक्रिय…. .कल एक कांग्रेस नेता की रिपोर्ट आयी थी पॉजेटिव….

कोरोना : ….अब रायपुर में भाजपा नेता को भी हुआ कोरोना……कई लोगों को होना होगा क्वारंटीन, लगातार थे सक्रिय…. .कल एक कांग्रेस नेता की रिपोर्ट आयी थी पॉजेटिव….
X
By NPG News

रायपुर 17 मार्च 2020। राजधानी रायपुर में कोरोना फुल स्पीड में है। कांग्रेस नेता के बाद अब भाजपा नेता की भी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। भाजपा नेता ने खुद फेसबुक कर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है और अब उनका इलाज एम्स में चलेगा। दरअसल पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास की तबीयत खराब चल रही थी। कल कांग्रेस नेता नितिन भंसाली की रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद गौरीशंकर ने भी फेसबुक पर लिखा था कि उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं।

भाजपा नेता ने उसके बाद कल ही एम्स में इसका टेस्ट कराया था, जिसमें आज शाम उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। अब भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को एम्स में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने फेसबुक के जरिये लोगों से कहा कि वो जल्द ही सभी के सामने होंगे।

इससे पहले आज रायपुर में कोरोना के 106 नये मरीज मिले हैं, छत्तीसगढ़ में किसी एक जिले से अब तक मिले मरीजों की ये सर्वाधिक संख्या है। वहीं कुल मरीजों की संख्या 215 हुई है, ये भी कोरोना का एक बड़ा रिकार्ड है, अभी तक प्रदेश में कभी एक दिन में 200 के पार नहीं हुआ था। इधर कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 5000 के करीब पहुंच गया है। खास बात ये है कि प्रदेश में आज 3 लोगों की मौत हुई है, ये सभी मौत राजधानी रायपुर में ही हुई है।

Next Story