Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना का अब इस खेल पर पड़ा असर, स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट रद्द

कोरोना का अब इस खेल पर पड़ा असर, स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट रद्द
X
By NPG News

नईदिल्ली 15 जुलाई 2020. स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने कहा कि जन स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच टूर्नामेंट का आयोजन करना गैरजिम्मेदाराना और प्रबंधन के लिहाज से मुश्किल होगा।

टूर्नामेंट प्रमुख रोजर ब्रेनवाल्ड ने कहा, ‘शुरुआत से सामाजिक दूरी या मैचों खाली स्टेडियम में मैच का आयोजन हमारे लिए कोई विकल्प नहीं था।’
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर इस टूर्नामेंट में 10 बार के चैंपियन हैं और इसका आयोजन उनके गृहनगर बासेल में होता है।
वह हालांकि इस प्रतियोगिता के 50वें टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले थे क्योंकि वह दाएं घुटने के दो आपरेशन से उबर रहे हैं और 2020 के बाकी सत्र में नहीं खेलेंगे।

Next Story