Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना न्यूज : छत्तीसगढ़ के वो 10 जिले जहां कोरोना के सबसे कम मिले हैं अब तक मरीज….सीमावर्ती जिला होने के बावजूद इन जिलों में कोरोना नहीं फैलने दिया गया.. देखिये उन जिलों के आंकड़े, कौन कितने नंबर पर

कोरोना न्यूज : छत्तीसगढ़ के वो 10 जिले जहां कोरोना के सबसे कम मिले हैं अब तक मरीज….सीमावर्ती जिला होने के बावजूद इन जिलों में कोरोना नहीं फैलने दिया गया.. देखिये उन जिलों के आंकड़े, कौन कितने नंबर पर
X
By NPG News

रायपुर 29 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है। कुल पॉजेटिव का आंकड़ा तो अब एक लाख 10 हजार हो चुका है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी 900 के करीब जा पहुंचा है। प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना का कहर टूटा है, लेकिन इन सबके बावजूद छत्तीसगढ़ के कई जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का संक्रमण बेहद कम है। इन सब में गौर करने वाली बात ये है कि जिन जिलों में सबसे कम मरीज मिले हैं, उनमें अधिकांश जिला दूसरे राज्यों की सीम से सटे हैं, बावजूद यहां सक्रमण ज्यादा फैलने नहीं दिया गया। हालांकि ये बात जरूर है कि ये जिले भी बेहद छोटे हैं। आइए देखते हैं कि उन जिलों के आंकड़े, जहां कोरोना पॉजेटिव की कुल संख्या दो हजार भी नहीं पहुंची है, वो उस सूरत में जब राजधानी में 32 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजेटिव हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में सबसे कम संक्रमण वाले जिलों की बात करें तो उसमें सबसे पहला नाम है गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का। जीपीएम में अभी तक कुल 321 मरीज मिले हैं, जिसमें से अधिकांश स्वस्थ्य होकर घर चुके हैं, सिर्फ 58 लोग ही अभी बीमा हैं। वहीं दूसरा सबसे कम संक्रमित जिले में बलरामपुर का नाम है। बलरामपुर में अब तक कुल 939 मरीज ही मिले हैं, जिनमें से 247 अभी इलाजरत है। उसके बाद नंबर आता है जशपुर का, इस जिले में कुल 1048 पॉजेटिव अब तक मिले हैं, उनमें से भी अधिकांश स्वस्थ्य होकर घर लौट गये हैं।

चौथा नंबर पर कोंडागांव जिला में कुल मरीजों की संख्या 1208 है, कोंडागांव में 297 मरीज ही फिलहाल बीमार हैं। नारायणपुर जिला का, इस जिले में 1270 संक्रमित अब तक मिले हैं, जिनमें से अभी एक्टिव केस 400 हैं। पांचवें नंबर बेमेतरा में 1322 पॉजेटिव केस अब तक मिले हैं, हालांकि बेमेतरा के लिए चिंता की बात ये हैं, यहां हुए संक्रमित की मौत ज्यादा हुई है। इस जिले के 13 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है।

कोरिया कम संक्रमित वाले जिलों में छठे नंबर है, इस जिले में 1317 मरीज अब तक मिले हैं, हालांकि यहां भी मौत का आंकड़ा ज्यादा है, मरीजों की कम संख्या के बावजूद यहां 11 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। गरियाबंद कम संक्रमित वाले जिले में सातवें नंबर पर है। गरियाबंद में 1373 केस अब तक मिले हैं। हालांकि यहां भी मौत का आंकड़ा काफी ज्यादा है, इस जिले में भी अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंगेली जिले में भी अन्य जिलों की तुलना में बेहद मरीज मिले हैं, मुंगेली में अब तक 1487 पॉजेटिव मिले हैं, अच्छी बात ये है कि यहां मौत भी काफी कम हुई है, अब तक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां 3 मौत हुई है। सूरजपुर नौवें नंबर है, यहां अब तक 1515 पॉजेटिव मिलि हैं, जिनमें 457 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, 7 लोगों की मौत यहां अभी तक हुई है। जबकि 10वें नंबर पर बीजापुर है, जहां 1621 पॉजेटिव अब तक मिले हैं। यहां 6 की मौत अब तक हुई है।

Next Story