Begin typing your search above and press return to search.

24 घंटे में 321 लोगों की मौत : दुनिया भर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5000 के करीब पहुंचा…. देश में पहली मौत के बाद डरा पूरा देश…. 3 राज्यों में महामारी घोषित हुआ कोरोना

24 घंटे में 321 लोगों की मौत : दुनिया भर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5000 के करीब पहुंचा…. देश में पहली मौत के बाद डरा पूरा देश…. 3 राज्यों में महामारी घोषित हुआ कोरोना
X
By NPG News

नयी दिल्ली 13 मार्च 2020। दुनिया भर में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। मौत के आंकड़े इतने भयावह है कि सुनकर रौंगटे खड़े हो जायेंगे। अब तक इस बीमारी ने 5000 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। पिछले 24 घंटे के आंकड़े तो बेहद डरावने हैं। दुनिया भर में 24 घंटे में इस बीमारी से 321 लोगों की मौत हो गयी है।

सबसे बड़ी बात ये है कि इस बीमारी की शुरुआत चीन से हुई थी, वहां अब हालात स्थिर होते जा रहे हैं लेकिन अन्य देशोें में इस बीमारी ने हड़कंप मचा दिया है। भारत की बात करें तो यहां तीन राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है।

देश में कोरोना से हुई पहली मौत के बाद हालात बेहद खराब हो गये हैं। चीन जहां से इस खतरनाक वायरस की शुरुआत हुई थी. वहां इस के कारण 3170 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि चीन में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. कोरोना के सिर्फ 4 नए मामले देखने को मिले हैं. अब तक चीन में 80 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 14,753 लोग अभी भी चिकित्सकीय निगरानी में हैं.

चीन के अलावा इटली में मौत का आंकड़ा 1000 से पार हो गया है. अब तक इटली में 1016 लोगों की मौत हो गई है. इटली में 2651 नए केस भी सामने आए हैं. इटली के बाद ईरान, दक्षिण कोरिया और स्पेन में सबसे ज्याज बुरे हालात हैं. ईरान में 429, दक्षिण कोरिया में 67, स्पेन में 86 लोगों की मौत हो हुई है.

Next Story