Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना अभी-अभी : आज भी कोरोना प्रदेश में 2000 से पार, 15 लोगों की मौत भी हुई…. रायपुर में 600 पार तो 4 जिलों में 100 से ज्यादा मिले मरीज… देखिये आपके जिले में कितने संक्रमित और कितने लोगों की हुई मौत

कोरोना अभी-अभी : आज भी कोरोना प्रदेश में 2000 से पार, 15 लोगों की मौत भी हुई…. रायपुर में 600 पार तो 4 जिलों में 100 से ज्यादा मिले मरीज… देखिये आपके जिले में कितने संक्रमित और कितने लोगों की हुई मौत
X
By NPG News

रायपुर 7 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो हजार के पार पहुंच गया। पिछले करीब 10 दिन से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2000 के पार जा रहा है, जिसने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। प्रदेश में आज 2017 कोरोना के नये मरीज मिले हैं, हालांकि ये आंकड़ा रात 10 बजे तक का ही है। प्रदेश में कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47280 हो गयी है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस अब बढ़कर 24708 हो गया है। वहीं आज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से 979 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

खास बात ये है कि आज भी कोरोना से मौत का आंकड़ा 15 पहुंच गया है। रविवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 24 था। प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 400 के करीब पहुंच गया है। अभी तक 395 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 15 मौत में 7 मरीजों की मौत राजधानी रायपुर में हुई है, वहीं 2 मौत राजनांदगांव, बिलासपुर में 1, दंतेवाड़ा में 1, जगदलपुर व जांजगीर-चांपा में 1-1 मौत हुई है।

जिलेवार कोरोना के आंकडों को देखें तो रायपुर से 654 नये संक्रमित मिले हैं। वहीं दुर्ग से 197, राजनांदगांव से 190, बिलासपुर से 173, जांजगीर से 110, रायगढ़ से 82, कोरबा से 72, सरगुजा से 48, सूरजपुर से 46, सुकमा से 44, धमतरी से 43, बलौदाबाजार से 40, बालोद से 39, कोरिया से 36, बीजापुर से 36, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 33, बलरामपुर से 27, मुगेली से 19, कांकेर से 17, कबीरधाम से 15, नारायणपुर से 15, दंतेवाड़ा से 10, बस्तर व कोंडगांव से 9-9, जशपुर से 7, बेमेतरा से 3 नये संक्रमित मिले हैं।

Next Story