Begin typing your search above and press return to search.

हॉस्पिटल में दो मरीज मिले कोरोना संक्रमित, 39 मेडिकल स्टाफ सहित 150 लोग क्वारंटीन… संक्रमितों के संपर्क में आए थे सभी

हॉस्पिटल में दो मरीज मिले कोरोना संक्रमित, 39 मेडिकल स्टाफ सहित 150 लोग क्वारंटीन… संक्रमितों के संपर्क में आए थे सभी
X
By NPG News

नईदिल्ली 13 अप्रैल 2020। दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के 39 स्टाफ को क्वारंटीन में भेज दिया गया है। दरअसल ये सभी कर्मचारी दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आ गए थे। अस्पताल ने अपने बयान में कहा है, ‘दो मरीज ह्रदय रोग के इलाज के लिए भर्ती हुए थे। बाद में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन मरीजों के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का पता चल गया है, इनमें से 39 को अस्पताल के ही क्वारंटाइन सेंटर में दाखिल किया गया है।’

अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि इन लोगों के अलावा भी अगर कोई दोनों मरीजों के संपर्क में आया है, तो वह सेल्फ क्वारंटाइन का पालन करे। इन सभी लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाएगा। अस्पताल ने कहा, ‘सभी स्टाफ के 39 लोगों में कोई लक्षण नहीं हैं और इनका टेस्ट किया जाएगा। साकेत के मैक्स अस्पताल के वार्ड में अलग-अलग शिफ्ट में 154 लोगों की ड्यूटी लगी थी। इनमें से 39 अस्पताल के ही क्वारंटाइन सेंटर में हैं।’

गौरतलब है कि क्वारंटीन में भेजे गए अस्पताल के कर्मचारियों में डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमित जिन दो मरीजों के संपर्क में आने से अस्पताल के कर्मचारियों में संक्रमण फैलने का संदेह है वह दोनों हृदय रोग के इलाज के लिए मैक्स में भर्ती हुए थे। शुरुआत में इनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने नहीं आई थी लेकिन बाद में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनके संपर्क में आए सभी स्टाफ की जांच शुरू कर दी गई है। इन सभी 150 लोगों की जांच होगी।

Next Story