Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना: 24 घंटे में रिकॉर्ड 27114 नए मामलों के साथ कुल केस 8 लाख के पार….. 5 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए… इतने लोगों की अब तक मौत

कोरोना: 24 घंटे में रिकॉर्ड 27114 नए मामलों के साथ कुल केस 8 लाख के पार….. 5 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए… इतने लोगों की अब तक मौत
X
By NPG News

नयी दिल्ली 11 जुलाई 2020। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे के दौरान देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 27114 नए केस आए हैं और देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 820916 तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें एक्टिव मामले 283407 ही हैं।

देशभर में जितने कोरोना वायरस मामले हैं उनमें लगभग 59 प्रतिशत मामले सिर्फ 3 राज्यों यानि महाराष्ट्र, तमिलनाडू और दिल्ली में हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 7862 नए मामले आए हैं जिसकी वजह से राज्य में कुल मामले बढ़कर 238461 हो गए हैं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 2089 नए केस देखने को मिले हैं और कुल मामले बढ़कर 109140 हो गए हैं जबकि तमिलनाडू में भी मामले बढ़कर अब 130261 हो गए हैं।

कोरोना वायरस के नए केस सामने आने के साथ देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 519 मौतें दर्ज की गई हैं और अबतक यह वायरस देशभर में कुल 22123 लोगों की जान ले चुका है।

Next Story