Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, एक दिन में 229 नए पॉजिटिव केस, 25 लोगों की मौत…देश में आकड़ा पहुंचा 5865…24 घंटे में 594 मामले सामने आए

महाराष्ट्र में  कोरोना का कहर, एक दिन में 229 नए पॉजिटिव केस, 25 लोगों की मौत…देश में आकड़ा पहुंचा 5865…24 घंटे में 594 मामले सामने आए
X
By NPG News

मुंबई 10 अप्रैल 2020. महाराष्ट्र में गुरुवार को 229 नए मामले सामने आए. वहीं एक ही दिन में 25 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में अब तक 1364 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं और 97 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से 9 लोगों की मौत हुई, जिसमें एक 101 साल की बुजुर्ग महिला भी शामिल है. गुरुवार के दिन मुंबई में 79 नए मामले सामने आए जबकि 6 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. मुंबई में अब कोरोना मरीजों की संख्या 775 जा पहुंची.

14 लोगों की मौत पुणे, 9 की मौत मुंबई, 1 मालेगांव और 1 रत्नागिरी में संक्रमित की मौत हुई है. गुरुवार को हुई मौतों में 15 पुरुष हैं जबकि 10 महिलाएं हैं. इन 25 मृतकों में से 12 मृतक 60 वर्ष के ऊपर के हैं जिनमें 101 साल की महिला भी शामिल है.
11 ऐसे मृतक हैंं.जिनकी उम्र 40 से 60 के बीच है जबकि 2 लोग 40 साल के नीचे हैं. मरनेवालों में अधिकतर लोगों को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, अस्थमा, दिल की बीमारी जैसे रोग भी थे.
वहीं धारावी में तबलीगी जमात में शामिल हुआ एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है. ये शख्स हाल ही में दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने गया था. 55 वर्षीय इस व्यक्ति की पहचान कर इसे पहले होम क्वारंटीन में रखा गया था और अब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ धारावी में कोरोना के 17 मामले सामने आये है जिसमे से 3 की मौत हो गई है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है और 5865 लोग इससे संक्रमित हैं. हर दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 594 मामले सामने आए हैं.
Next Story