Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना काल: जैकलीन फर्नांडिस ने बढ़ाया मदद का हाथ, एक लाख लोगों तक खाना पहुंचाने का उठाया जिम्मा

कोरोना काल: जैकलीन फर्नांडिस ने बढ़ाया मदद का हाथ, एक लाख लोगों तक खाना पहुंचाने का उठाया जिम्मा
X
By NPG News

मुंबई 6 मई 2021। कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। रोजाना लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं वहीं कितने लोग तो जान भी गंवा चुके हैं। दिन-प्रतिदिन यह आंकड़ा बढ़ता ही नजर आ रहा है। मनोरंजन जगत भी इसकी मार झेल रहा है। ऐसी स्थिति में कई सितारों ने लोगों की मदद का जिम्मा उठाया है। इसी बीच अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी लोगों की मदद के लिए सामने आई हैं। उन्होंने एक फाउंडेशन के साथ मिलकर लगभग एक लाख जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रही हैं। बता दें कि बीते दिनों अभिनेत्री ने YOLO यानी ‘यू ओनली लिव वंस’ (वाईओएलओ) फाउंडेशन की स्थापना की थी। उनके फाउंडेशन के साथ मिलकर कई एनजीओ भी काम कर रहे हैं। हाल ही में जैकलीन ने रोटी बैंक फाउंडेशन की रसोई का दौरा किया ताकि वो इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद कर सकें। रोटी बैंक टीम और YOLO टीम के साथ मिलकर जैकलीन ने खाना पकाने की प्रक्रिया पर काम किया और जरूरतमंदों को खाना भी खिलाया और पहुंचाया भी।


जैकलीन ने इससे संबंधित अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट भी साझा किया है। जिसमें वह लोगों को खाना सर्व कर रही हैं और खाना बनाने वाली टीम में भी अपना योगदान दे रही हैं। जैकलीन के इस सराहनीय कदम के बाद से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही जैकलीन ने एक पावरफुल कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने मदर टेरेसा का एक क्योट का भी इस्तेमाल किया है। जैकलीन ने लिखा, ‘मदर टेरेसा ने एक बार कहा था भूखे का पेट भर जाए तभी शांति मिलती है। मैं वास्तव में मुंबई रोटी फाउंडेशन का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिसे मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त श्री डी शिवानंदन चला रहे हैं। महामारी के दौरान रोटी बैंक ने अब तक लाखों भूखे लोगों के लिए भोजन तैयार किया और उसे वितरित किया है। मुझे इस दौरान उनकी मदद करने मे गर्व महसूस हो रहा है। जैकलीन आगे लिखती हैं, हम बस एक बार ही जिंदगी जीते हैं, इसे दूसरों की मदद कर सुंदर और लायक बनाना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी जैकलीन ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए सैनिटाइजर, मास्क का भी इंतजाम कराया था। इसके अलावा भी जैकलीन जरूरतमंदों की सहायता करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बच्चन पांडे, भूत पुलिस, अटैक, सर्कस और रामसेतु जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। हाल ही में जैकलीन सलमान खान की फिल्म राधे यॉर मोस्ट वांटेड भाई के एक गाने में भी नजर आएंगी।

Next Story