Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना फिर खतरनाक: देश में 17 हजार मिले नये मरीज….. 113 की मौत….. लॉकडाउन के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू

कोरोना फिर खतरनाक: देश में 17 हजार मिले नये मरीज….. 113 की मौत….. लॉकडाउन के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू
X
By NPG News

नई दिल्ली 28 फरवरी 2021:देश में कोरोना फिर खतरनाक हो गया है.लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 16,752 हजार नए कोरोना केस आए और 113 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 11,718 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शनिवार को 16,488 नए कोरोना केस दर्ज किए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 हो गए हैं. कुल एक लाख 57 हजार 51 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ सात लाख 75 हजार 169 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 64 हजार 511 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र में चौथे दिन 8000 से ज्यादा केस

महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,46,777 हो गए. राज्य में संक्रमण के 8,623 नए मामले आए और 51 मौतें हुईं. महामारी के कारण राज्य में मौत का आंकड़ा 52,092 तक पहुंच गया. पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया. नागपुर, बुलढाणा और यवतमाल में भी सप्ताहांत लॉकडाउन लगा दिया गया है.

Next Story