Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से दक्षिण भारत में क़हर जारी : बीते 24 घंटों में केरल आंध्रा और कर्नाटक में मामले बढ़े.. 187 मौत दर्ज

कोरोना से दक्षिण भारत में क़हर जारी : बीते 24 घंटों में केरल आंध्रा और कर्नाटक में मामले बढ़े.. 187 मौत दर्ज
X
By NPG News

नईदिल्ली,10 सितंबर 2021। कोरोना दक्षिण भारत के राज्यों में भयावह रुप में मौजुद है। बीते 24 घंटे के आँकड़े देखें तो भयावहता स्पष्ट होती है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार 585 नए मरीज़ पहचाने गए हैं। जबकि जिन मरीज़ों की मौत हुई है उनके आंकडे 187 हैं।
दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश कर्नाटक और केरल में कोरोना का तांडव थम नहीं रहा है। सबसे डरावने आंकडे केरल से आए हैं जहां 25010 नए मरीज़ पहचाने गए हैं और 177 मौत हुई है। केरल का पॉजीटिविटी रेट 16.53 फ़ीसदी रिकॉर्ड किया गया है।
आंध्र प्रदेश में मौत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन वहाँ 1608 नए मरीज मिले हैं, जबकि कर्नाटक में 967 नए मरीज़ पहचाने गए हैं। कर्नाटक में दस मरीज़ों की मौत भी दर्ज की गई है।

Next Story