Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना ब्रेकिंग : देश में कोरोना से मचा हाहाकार…..24 घंटे में 89000 से ज्यादा नये मरीज, 714 लोगों की हुई मौत…..195 दिनों बाद एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ मिले मरीज

कोरोना ब्रेकिंग : देश में कोरोना से मचा हाहाकार…..24 घंटे में 89000 से ज्यादा नये मरीज, 714 लोगों की हुई मौत…..195 दिनों बाद एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ मिले मरीज
X
By NPG News

नयी दिल्ली 3 अप्रैल 2021। देश में कोरोना वायरस की एक और लहर जारी है. ये काफी तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 714 मौतें हुई हैं. इस साल पहली बार आंकड़ें इतने ऊपर गए हैं. अब कई राज्यों से काफी नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र इसमें सबसे आगे है. शुक्रवार को यहां कोविड 19 के 47,827 नए मामले दर्ज किए गए जो राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर मौजूदा स्थिति बनी रही तो मैं लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 89,129 नए कोरोना केस आए और 714 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 44202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 19 सितंबर को 89 हजार से ज्यादा (92,605) केस आए थे. एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 70 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

  • कुल कोरोना केस– एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260
  • कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 15 लाख 69 हजार 241
  • कुल एक्टिव केस– छह लाख 58 हजार 909
  • कुल मौत– एक लाख 64 हजार 110

कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं

कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से अब एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हो रही है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये कुछ राज्य हैं- अंडमान व निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि.

Next Story