Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना ब्रेकिंग : कोरोना को लेकर राहत की खबर …. 48 घंटे से आ रहे हैं छत्तीसगढ़ में कम मरीज… रात 8.30 तक प्रदेश में 557 नये केस मिले, लेकिन रायपुर में घट नहीं रहा है संकट… 6 मौत के साथ मौत का आंकड़ा 200 के करीब पहुंचा

कोरोना ब्रेकिंग : कोरोना को लेकर राहत की खबर …. 48 घंटे से आ रहे हैं छत्तीसगढ़ में कम मरीज… रात 8.30 तक प्रदेश में 557 नये केस मिले, लेकिन रायपुर में घट नहीं रहा है संकट… 6 मौत के साथ मौत का आंकड़ा 200 के करीब पहुंचा
X
By NPG News

रायपुर 23 अगस्त 2020। अब ये एम्स के लैब के 3 दिन बंद होने का असर है या फिर कोरोना की धीमी होती रफ्तार के संकेत….लेकिन छत्तीसगढ़ में कोरोना के लिहाज से पिछला 48 घंटा काफी राहत भरा रहा है। प्रदेश में कल भी कोरोना की रफ्तार कुछ कम थी और आज भी कोरोना मरीजों की संख्या कम मिली है। हालांकि कल चिंता की बात ये थी कि 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी, जबकि आज रात साढ़े 8 बजे तक 6 लोगों की मौत स्वास्थ्य विभाग ने बतायी है।

आज प्रदेश में कुल 557 मरीज मिले हैं, इस आंकड़े के साथ प्रदेश में अब मरीजों की संख्या 20771 हो गयी है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 7677 है, जबकि आज कुल 504 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 196 पहुंच गया है।

जिलों के आंकड़ों को देखें तो रायपुर में 215 कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 64, जांजगीर 48, राजनांदगांव में 41, बिलासपुर से 35, दुर्ग से 28, बस्तर से 17, महासमुंद से 15, कोरिया से 13, जशपुर से 10, कांकेर से 10, बालोद से 8, कोरबा से 7, कोंडागांव से 7, बलौदाबाजार, सरगुजा व सूरजपुर से 6-6 मरीज मिले हैं।

मौत की बात करें तो बिलासपुर से दयालबंद में 78 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। रायपुर से तिल्दा में 56 वर्षीय पुरूष, रायगढ़ के हीरानगर में 55 वर्षीय पुरूष, कांकेर के चारामा के कुरूटोला में एक 71 वर्षीय और रायपुर के मौदहापारा में एके 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

Next Story