Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार फिर हुई तेज… आंकड़ा 1600 से पार, मौत भी एक दर्जन… देखिये आज कहां कितने मिले नये मरीज, कहां कितनी हुई मौत

कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार फिर हुई तेज… आंकड़ा 1600 से पार, मौत भी एक दर्जन… देखिये आज कहां कितने मिले नये मरीज, कहां कितनी हुई मौत
X
By NPG News

रायपुर 12 दिसंबर 2020। कोरोना वैक्सीन की दस्तक के बावजूद छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की रफ्तार कम नहीं हो रही है। प्रदेश में अब कुल 2.55 लाख से ज्यादा मरीज हो चुके हैं, वहीं आज 1632 नये मरीज मिले हैं। वहीं कुल 1073 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा आज 12 रहा है।

प्रदेश में आज भी राजधानी मे कोरोना मरीज का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा। आज रायपुर में 253 नये कोरोना मरीज मिले हैं। दुर्ग में 103, राजनांदगांव में 110, बालोद में 75, बेमेतरा में 28, कबीरधाम में 10, धमतरी में 63, बलौदाबाजार में 71, महासमुंद में 95, गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 99, रायगढ़ में 82, कोरबा में 92, जांजगीर में 225, मुगेली में 6, जीपीएम में 6, सरगुजा में 47, कोरिया में 27, सूरजपुर में 45, बलरामपुर में 23, जशपुर में 21, बस्तर में 14, कोंडागांव में 25, दंतेवाड़ा में 23, सुकमा में 5, कांकेर में 45, नारायणपुर में 2 और बीजापुर में 6 नये मरीज मिले हैं।

सबसे ज्यादा मौत आज दुर्ग में हुई है, दुर्ग में सबसे ज्यादा 3 मौत हुई है, वहीं राजनांदगांव में 2, रायगढ़ में 2 मौत हुई है। वहीं बालोद, बेमेतरा, रायपुर, महसमुंद और बिलासपुर में 1-1 मौत हुई है।

Next Story