Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना ब्रेकिंग : मरीजों के टॉप-10 राज्य से छत्तीसगढ़ हुआ बाहर….लेकिन सर्वाधिक मौत वाले राज्यों में अभी भी छत्तीसगढ़ 7वें स्थान पर…. देखिये किस राज्य में क्या है स्थिति, कहां कितने मरीज, कहां कितनी मौतें

कोरोना ब्रेकिंग : मरीजों के टॉप-10 राज्य से छत्तीसगढ़ हुआ बाहर….लेकिन सर्वाधिक मौत वाले राज्यों में अभी भी छत्तीसगढ़ 7वें स्थान पर…. देखिये किस राज्य में क्या है स्थिति, कहां कितने मरीज, कहां कितनी मौतें
X
By NPG News

रायपुर 10 मई 2021। छत्तीसढ़ में मरीजों की संख्या में रविवार को 10 हजार से भी कम रही। ये पिछले करीब डेढ़ महीने का सबसे कम आंकड़ा रहा है। हालांकि मौत का भयावह आंकड़ा बना हुआ है। अच्छी बात ये है कि देश में 74 फीसदी कोरोना मरीज के आंकड़े जिन 10 राज्यों से आ रहे हैं, उसमें अब छत्तीसगढ़ का नाम नहीं है। लेकिन सर्वाधिक मौत वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ अभी भी छठे और सातवें नंबर पर बना हुआ है।

अगर पिछले 24 घंटे के मौत के आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र में 490, कर्नाटक में 490 मौतें हुई है। वहीं यूपी में 294 लोगों ने जान गंवायी है, जबकि दिल्ली में 273, तमिलनाडू में 236, पंजाब में 191, छत्तीसगढ़ में 189, उत्तराखंड में 180, राजस्थान में 159 और हरियाणा में 151 मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48401, कर्नाटक में 47930, केरला में 33 हजार नये केस आये हैं। वहीं अन्य राज्यो में तमिलनाडू में 28897, उत्तर प्रदेश में 23 हजार 175, आंध्र प्रदेश में 22164, पश्चिम बंगाल में 19 हजार 441, राजस्थान में 17921, हरियाणा में 13 हजार 548 और दिल्ली में 13 हजार 336 नये मरीज मिले हैं।

Next Story