Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना ब्रेंकिंग : मंत्रालय और इंद्रावती भवन में अब प्रवेश हुआ बैन…..कोरोना के मद्देनजर GAD ने जारी किया आदेश…. इंद्रावती में कल 45 अधिकारी-कर्मचारी मिले थे पॉजेटिव

कोरोना ब्रेंकिंग : मंत्रालय और इंद्रावती भवन में अब प्रवेश हुआ बैन…..कोरोना के मद्देनजर GAD ने जारी किया आदेश…. इंद्रावती में कल 45 अधिकारी-कर्मचारी मिले थे पॉजेटिव
X
By NPG News

रायपुर 29 अगस्त 2020। कोरोना के बढ़े खतरे के बीच अब मंत्रालय व संचालनालय में आने-जाने पर अब बैन लगा दिया गया है। अब किसी भी बाहरी व्यक्ति को महानदी और इंद्रावती भवन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इस बाबत जीएडी ने आदेश जारी कर दिया है।

राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि इंद्रावती भवन में अतिआवश्यक कामों में भी विभागाध्यक्ष की अनुमति के बाद ही किसी को इंट्री दी जायेगी। तो वहीं मंत्रालय में भार साधक सचिव की अनुमति से ही किसी प्रवेश दिया जायेगा। जीएडी सचिव डीडी सिंह की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक बिना महत्वपूर्ण कामों के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

इंट्री को लेकर ये शर्त रखी गयी है कि जिस विभाग के लिए जाने की इजाजत मिलेगी, उसी विभाग में ही उन्हें प्रवेश दिया जायेगा, किसी दूसरे विभाग में जाने की इजाजत उसे नहीं होगी। इस आदेश से साफ हो गया है कि सिर्फ विभागाध्यक्ष की अनुमति से ही महानदी और इंद्रावती में अब बाहरी लोगों को प्रवेश दिया जायेगा।

Next Story