नई दिल्ली 23 मार्च 2020 कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई है. केंद्र सरकार का बड़ा फैसला देश की ट्रैन के बाद अब सभी घरेलू विमान को भी आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है मंगलवार रात 12 बजे से उड़ानों पर रोक लगाई है. हालांकि, कार्गो फ्लाइट पर पाबंदी लागू नहीं होगी. एयरलाइंस को मंगलवार रात 12 बजे से पहले अपने गंतव्य पर उतरने के लिए योजना बनानी होगी. इससे पहले रेल सेवा पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है. कोरोना वायरस ने अब देश की रेल और हवाई सेवा दोनों पर ब्रेक लगा दिया है.
Related Posts
Spread the love