Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना बिग न्यूज : तीन महीने बाद देश में सबसे कम कोरोना से मौत के आये आंकड़े…. मरीजों का आंकड़ा भी 45 हजार के पास पहुंचा …. मौत और मरीज दोनों हो रहे हैं लगातार कम

कोरोना बिग न्यूज : तीन महीने बाद देश में सबसे कम कोरोना से मौत के आये आंकड़े…. मरीजों का आंकड़ा भी 45 हजार के पास पहुंचा …. मौत और मरीज दोनों हो रहे हैं लगातार कम
X
By NPG News

नयी दिल्ली 26 अक्टूबर 2020। क्या देश में कोरोना की लहर कम हो गयी है। ऐसा सवाल इसलिए सामने आया है कि क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा 500 नीचे आया है। ICMR ने जानकारी दी कि 25 अक्टूबर तक कोरोना के 10 करोड़ 34 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कल एक दिन में 9.39 लाख टेस्टिंग की गई थी।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने रविवार को कहा कि “कोविड-19 महामारी हमारे समय का सबसे बड़ा संकट है।” एंतोनियो गुतारेस ने विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन के ऑनलाइन सत्र का उद्घाटन करते हुए यह कहा। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए विकसित देशों को उन देशों की मदद करनी चाहिए जिनके पास संसाधन की कमी है।

बता दें कि 24 घंटों में #COVID19 के 45,149 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 79,09,960 हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 480 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,19,014 हुई। 14,437 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,53,717 रह गई। 59,105 डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामलों की संख्या 71,37,229 हुई।

Next Story