Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना बिग न्यूज : कोरोना मरीज मिलने के 6 घंटे के भीतर कांटेक्ट ट्रेसिंग व सैपलिंग के सख्त निर्देश…. नोडल अधिकारियों की नियुक्ति… नाम और नंबर भी किये गये सार्वजनिक

कोरोना बिग न्यूज : कोरोना मरीज मिलने के 6 घंटे के भीतर कांटेक्ट ट्रेसिंग व सैपलिंग के सख्त निर्देश…. नोडल अधिकारियों की नियुक्ति… नाम और नंबर भी किये गये सार्वजनिक
X
By NPG News
रायपुर 8 सितंबर 2020। कलेक्टर डॉ एस. भारती दासन ने छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय- समय पर जारी निर्देशानुसार कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य यथाशीघ्र पूरा करने हेतु निर्देशित किया है। इस हेतु कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी होने के 6 घंटे के भीतर जांच पूर्ण किया जाकर क्वारंटाइन एवं सैंपलिंग की जानी है।
इस अनुक्रम में पदिमनी भोई साहू अपर कलेक्टर रायपुर 94791-02304 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। न्यू सर्किट हाउस रायपुर स्थित ऑडिटोरियम में कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं अन्य आनुषांगिक कार्य हेतु कण्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है।इस हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं अन्य आनुषांगिक कार्य हेतु अधिकारियों को कण्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर सहायक नोडल अधिकारी, टीम हेड के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं होम आईसोलेशन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने कोरोना वायरस की रोकथाम, नियंत्रण एवं किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु संक्रमित व्यक्तियों को कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करने पूर्व में गठित दल में आंशिक संशोधन किया गया है।इसके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, विनीत नंदनवार 75877-24910 को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं होम आईसोलेशन विषयक संपूर्ण दायित्व सौपा गया है। इसी तरह कान्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य हेतु अपर कलेक्टर पदमिनी भोई साहू को नोडल अधिकारी का दायित्व सौपते हुये ऑडिटोरियम न्यू सर्किट हाउस रायपुर में कट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिन पॉजिटिव मरीजों के मोबाईल नंबर में त्रुटि होने या अन्य तकनीकी कारणों से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पाती है, उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग फील्ड में जा कर करने, होम आईसोलेशन के लिए आवेदन प्राप्त होने पर मरीज के निवास स्थान का सत्यापन करने तथा होम आईसोलेशन में रखे गये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निगरानी हेतु आदेश जारी किया गया है।

ये वीडियो भी देखें…

इन अधिकारियों को दी गयी है जिम्मेदारी

जोन क्रमांक-01 के लिए इन्सिडेन्ट कमान्डर पूनम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर), रायपुर 94242-34014, जोन कमिश्नर नेतराम चन्द्राकर, 98282-32214, जोन क्रमांक-02 के लिए इन्सिडेन्ट कमान्डर मुकेश कुमार कोठारी, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी, रायपुर 99934-83432, जोन कमिश्नर डॉ. आर.के.डोगरे 9301953221, जोन क्रमांक 3 के लिए इन्सिडेन्ट कमान्डर राकेश देवांगन, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, रायपुर 97707-81700, जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत, 99774-24466, जोन क्रमांक 4 के।लिए इन्सिडेन्ट कमान्डर – राजीव कुमार पाण्डेग, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर),रायपुर 94256-49105, जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, 93019-53234, जोन कमांक-05 के लिए इन्सिडेंन्ट कमान्डर संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर) रायपुर 94242-38392, जोन कमिश्नर श्री चंदन शर्मा, 99266-02735 को नियुक्त किया गया है। इसी तरह जोन कमांक-06 के लिए इन्सिडेन्ट कमान्डर – कृष्ण कुमार साह, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, रायपुर, 79874-74811, जोन कमिश्नर – दिनेश कोसरिया. 76919-03630, जोन क्रमांक-07 के लिए इन्सिडेन्ट कमान्डर टी.आर.माहेश्वरी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर), रायपुर 91855-00000, जोन कमिश्नर विनोद पांडेय , 94242-04100, जोन क्रमांक-08 के लिए इन्सिडेन्ट कमान्डर – यू.एस.अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर), रायपुर, 93290-20527, जोन कमिश्नर अरुण घुब, 94242-38392 और जोन क्रमांक-10 के लिए इन्सिडेन्ट कमान्डर अमीत बेक, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, रायपुर 77718-86627, जोन कमिश्नर श्री अरुण साह, 70007-16750 तथा बिरगांव नगर निगम क्षेत्र हेतु इन्सिडेन्ट कमान्डर – प्रणव सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, रायपुर,94252-02181,जोन आयुक्त श्रीकांत वर्मा 94790-59150 को नियुक्त किया गया है।
Next Story