Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना बिग ब्रेकिंग : इंद्रावती भवन में कोरोना का फूटा कहर, एक ही दिन में 45 पॉजेटिव मिले…. स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मिले संक्रमित… मचा हड़कंप, कंटेन्मेंट जोन घोषित कर 10 दिन बंद करने की मांग

कोरोना बिग ब्रेकिंग : इंद्रावती भवन में कोरोना का फूटा कहर, एक ही दिन में 45 पॉजेटिव मिले…. स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मिले संक्रमित… मचा हड़कंप, कंटेन्मेंट जोन घोषित कर 10 दिन बंद करने की मांग
X
By NPG News

रायपुर 28 जून 2020। इंद्रावती भवन में कोरोना मरीजों के डरावने आंकड़े मिले हैं। इंद्रावती भवन में अलग-अलग विभाग के 45 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। हालांकि ये आंकड़े कल तक और बढ़ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिन से डायरेक्टरेट इंद्रावती भवन में कोरोना जांच का शिविर चल रहा था। तीन दिन के दौरान कुल 227 कर्मचारी-अधिकारी की जांच की गयी थी, जिसमें से 45 से ज्यादा कोरोना मरीज पॉजेटिव मिले हैं।

अलग-अलग विभागों के ये कर्मचारी हैं, जिनकी जांच में रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। अब इंद्रावती भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग कर्मचारी संगठनों ने की है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि इंद्रावती भवन में कोरोना मरीज काफी संख्या में मिले हैं। कलेक्टर ने ही आदेश दिया है कि जहां 5 से अधिक कोरोना मरीज मिले, उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया जायेगा, लिहाजा अब इंद्रावती भवन को भी कंटेनमेंट जोन बनाया जाना चाहिये।

आज जिन विभाग के लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है, उनमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, रोजगार प्रशिक्षण सहित हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। आपको बता दें कि इंद्रावती भवन में करीब साढ़े सात हजार कर्मचारी अधिकारी कार्यरत है। अब कर्मचारियों में फैले संक्रमण के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा है कि

“बड़ी संख्या में इंद्रावती भवन में कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं, हमने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग के साथ-साथ 10 दिन तक इंद्रावती भवन को बंद रखने और वर्क फॉम होम की सहूलियत देने को कहा है, कुछ दिन पहले ही पशुपालन विभाग के कई कर्मचारी-अधिकारी की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, अब तक 1 कर्मचारी व एक अधिकारी की मौत भी हो गयी है, कोरोना संकट को देखते हुए तुरंत ऐहितियाती कदम उठाने की जरूरत है”

Next Story