Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना बिग ब्रेकिंग : राजधानी के एक डाक्टर ने 80 लोगों को डाला कोरोना के खतरे में…..संदिग्ध होने के बावजूद OPD-इमरजेंसी में ड्यूटी की….अब रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद 80 से ज्यादा लोग मिले कांटेक्ट में….ना आइसोलेट किया, ना टेस्ट की जानकारी दी…अब विभाग ने जवाब किया तलब

कोरोना बिग ब्रेकिंग : राजधानी के एक डाक्टर ने 80 लोगों को डाला कोरोना के खतरे में…..संदिग्ध होने के बावजूद OPD-इमरजेंसी में ड्यूटी की….अब रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद 80 से ज्यादा लोग मिले कांटेक्ट में….ना आइसोलेट किया, ना टेस्ट की जानकारी दी…अब विभाग ने जवाब किया तलब
X
By NPG News

रायपुर 10 जुलाई 2020। एक डाक्टर की लापरवाही से 80 लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। डाक्टर ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद अस्पताल में ना सिर्फ राउंड लिया, बल्कि कई मरीज और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ संपर्क में भी आया। नियम के मुताबिक कोरोना टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेट किया जाना चाहिये था, लेकिन डाक्टर ने ना तो खुद को क्वारंटीन किया और ना ही किसी को टेस्ट की जानकारी दी। अब रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद आंबेडकर अस्पताल में हड़कंप मच गया है। इधर इस मामले में मेडिकल कालेज के डीन विष्णु दत्त ने विभागाध्यक्ष क्षिप्रा शर्मा को निर्देशित किया है कि वो नोटिस जारी कर जवाब तलब करें।

जानकारी के मुताबिक पीजी स्टूडेंट डाक्टर ने कोरोना संदिग्ध होने के बावजूद खुद को आइसोलेट नहीं किया, वहीं ओपीडी और इमरजेंसी में ड्यूटी भी की, इस दौरान राउंड लेते हुए कई दफा अलग-अलग वार्ड में भी पहुंचा। अब रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद आंबेडकर अस्पताल में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक डाक्टर के परिवार में 29 जून को शादी थी। जिस होटल में शादी हुई, वहां का स्टाफ पिछले दिनों कोरोना पॉजेटिव पाया गया था। वो स्टाफ शादी के कार्यक्रम में मौजूद था। नियम के मुताबिक डाक्टर को संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से खुद को आइसोलेट करना था, लेकिन डाक्टर ने ऐसा नहीं किया। यही नहीं डाक्टर ने चुपचाप अपना कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दे दिया, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं दी।

इस दौरान डाक्टर आंबेडकर अस्पताल आते रहे और ड्यूटी करते रहे। अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी ड्यूटी के अलावे उन्होंने वार्ड में भी मरीज को देखा है, वहीं काफी संख्या में अस्पताल के कर्मचारी भी डाक्टर के संपर्क में आये हैं। अब सभी में हड़कंप मचा है। इधर रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद सीएमएचओ आफिस की तरफ से डाक्टर को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती होने को कहा गया, लेकिन वो एम्स में जाकर भर्ती हो गये। माना जा रहा है कि डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

Next Story