Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोेना के 4 नये पॉजेटिव मरीज मिले, 12 घंटे के भीतर 11 नये मरीज बढ़े……शनिवार रात मिले थे 7 पॉजेटिव केस … प्रशासन के आला अधिकारियों ने किया कैंप

कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोेना के 4 नये पॉजेटिव मरीज मिले, 12 घंटे के भीतर 11  नये मरीज बढ़े……शनिवार रात मिले थे 7 पॉजेटिव केस … प्रशासन के आला अधिकारियों ने किया कैंप
X
By NPG News

कोरबा 12 अप्रैल 2020। कोरबा से कोरोना से जुड़ी एक और खबर आ रही है। 12 के भीतर 4 और नये कोरोना के मरीज मिल गये हैं। छत्तीसगढ़ में अब कुल कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 29 हो गयी है। इससे पहले देर रात आयी रिपोर्ट में 7 नये मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब संख्या बढ़कर 12 घंटे के भीतर 11 नये मरीजों की हो गया है। आपको बता दें कि जो चार नये मरीज मिले हैं, वो सभी पुरुष हैं। रात में जो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, उसी परिवार से एक नया मरीज मिला है।

कोरोना बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 नये मरीज मिले…. प्रदेश कुल मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 25, अभी 15 का चल रहा है इलाज….देर रात आयी सभी संक्रमितों की रिपोर्ट….मरीजों में 5 पुरुष और…..

चार नये कोरोना पॉजेटिव मरीजों को एम्स भेजने की तैयारी शुरू हो गया है। ये सभी मरीज क्वारंटाईन करके रखे गये थे, जिनकी सैंपल रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। सभी कटघोरा के उसी मस्जिद मोहल्ला के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि इसी इलाके से हाल के दिनों में संक्रमित मरीज लगातार निकल रहे हैं।

प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है, जिनमें 19 मरीजों का इलाज एम्स में चल रहा है, वहीं 10 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है। शनिवार को एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एम्स में छुट्टी दे दी गयी और उसे सीधे नागपुर पहुंचा दिया गया। जिला प्रशासन ने पूरे कटघोरा क्षेत्र को पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर रखा है। खुद कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम कैंप किये हुए हैं। कटघोरा के सभी लोगों के सैंपलिंग के निर्देश दे दिये गये हैं।

Next Story