Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना ने अपनों को किया पराया : कोरोना से मरे सैंकड़ों बदनसीबों की अस्थियां आज भी श्मशान घाटों में अपनों का कर रही इंतजार…. मोक्ष के इंतजार में अस्थियों को महीनों गुजर गये…अस्पताल में सामान लेने तक कोई नहीं आया

कोरोना ने अपनों को किया पराया : कोरोना से मरे सैंकड़ों बदनसीबों की अस्थियां आज भी श्मशान घाटों में अपनों का कर रही इंतजार…. मोक्ष के इंतजार में अस्थियों को महीनों गुजर गये…अस्पताल में सामान लेने तक कोई नहीं आया
X
By NPG News

रायपुर 17 जून 2021। कोरोना ने लोगों को रिश्ते का अहसास करा दिया…। कई अपने पराये हो गये…तो कई गैरों ने अपनों से बढ़कर सेवा की..। इन सबके बीच जो तस्वीरें रायपुर से आयी, वो ना सिर्फ बेहद शर्मनाक रही, बल्कि दर्दनाक भी। कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से कई ऐसे बदनसीब रहे, जिन्हें मौत के बाद लवारिश छोड़ दिया। आज भी सैंकड़ों लोग ऐसे हैं, जिनके सामान और अस्थी कलश मौत के महीनों गुजर जाने के बाद आज भी अपनो की बाट जोह रहे हैं। रायपुर के अलग-अलग श्मशान घाट में करीब 300 के करीब लोगों की अस्थियां संजोकर रखी गयी है, कि कभी तो कोई अपनों को ढूंढते हुए आयेगा और उन्हें नदी में प्रवाहित कर मोक्ष दिलायेगा…लेकिन अब हालात ऐसे हो रहे हैं कि प्रशासन को ही अपने स्तर पर अस्थियों का विसर्जन करना होगा।

हालांकि कांग्रेस नेता बिनोद तिवारी ने जिला प्रशासन को आवेदन देकर अस्थियों के विसर्जन खुद से करने की पहल की है। बिनोद तिवारी ने बुधवार को कलेक्टर सौरभ कुमार को आवेदन देकर कहा था कि अगर प्रशासन उन्हें इजाजत देता है तो वो रीति-रिवाजों से सभी अस्थियों का विसर्जन कर देंगे। जिला प्रशासन ने इस बाबत एक नोटिस जारी कर रहा है, ताकि कोई परिजन अपनों के शव का अस्थि विसर्जन खुद से करना चाहें तो वो अस्थियों को ले जा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो 26 जून को महादेव घाट में अस्थियों का विसर्जन कर दिया जायेगा।

रायपुर के ही अगर श्मशान घाट की बात करें तो अब तक करीब 300 से ज्यादा अस्थियों को सिर्फ मरवाडी श्मशान घाट में ही दफनाया जा चुका है, क्योंकि उनके अस्थियों को लेने कोई नहीं आया था। उसी तरह से अन्य शमशान घाटों की भी स्थिति है। सिर्फ अस्थियां ही नहीं बच्चों ने अपने मां-बाप और परिवार को इस कदर पराया कर दिया कि मृतकों के सामान तक लेने कोई नहीं आया। आज भी आंबेडकर और एम्स में कई ऐसे मृतक हैं, जिनका सामान पड़ा रह गया, लेकिन उन्हें लेने कोई नहीं आया।

Next Story