Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना अलर्ट: सूरजपुर में नये मरीज मिलने के बाद इस जिले में अलर्ट….. राजनांदगांव से यहां भी लाये गये थे 144 मजदूर….कलेक्टर नीलेश ने NPG से कहा….

कोरोना अलर्ट: सूरजपुर में नये मरीज मिलने के बाद इस जिले में अलर्ट….. राजनांदगांव से यहां भी लाये गये थे 144 मजदूर….कलेक्टर नीलेश ने NPG से कहा….
X
By NPG News

जशपुर 28 अप्रैल 2020। सूरजपुर क्वारन्टीन सेंटर एक मरीज और 9 लोगों की प्राम्भिक रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद पड़ोसी जिला जशपुर अलर्ट पर है। कल देर रात रैपिड टेस्ट में सूरजपुर में 9 मरीज पोजेटिव आये थे। रिपोर्ट आने के बाद जशपुर में भी प्रशासन की टीम अलर्ट मोड़ पर आ गयी है।

सूरजपुर की तरह जशपुर में भी राजनांदगांव से जिले में आए 144 मजदूर आये थे, अब उन सभी की ब्लड सेम्पलिंग शुरु हो गयी है। दोपहर बाद इन सब की रैपिड रिपोर्ट आ जायेगी।

जशपुर के आरा, महादेवडाँड़, लुड़ेग व कांसाबेल में इन मजदूरों को क्वारंटाईन किया गया है। NPG से बातचीत में
कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कहा है कि पूर्ण लॉकडाऊन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
संपर्क में आए सभी लोगों के टेस्ट के निर्देश दिए गये है।

इस से पहले कल शाम सूरजपुर में झारखंड के गढ़वा का एक युवक कोरोना पोजेटिव मिला था। महाराष्ट्र में काम करने वाला वो युवक राजनांदगांव में पकड़ाया था, जिसके बाद उसे आइसलेशन सेंटर में रखा गया था। 17 अप्रैल को उसे सूरजपुर के जजावल सेंटर में रखा गया था। आज रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में उसकी रिपोर्ट पोजेटिव आया था।

Next Story