Begin typing your search above and press return to search.

Pizza sandwich recipe : सैंडविच के अंदर पिज़्जा का सरप्राइज, सब पूछेंगे, दोबारा कब बनेगा

Pizza sandwich recipe : पिज़्जा और सैंडविच, दोनों ऐसी चीज़े हैं जिन्हें देखते ही बच्चे लपक कर खाते हैं। बड़ों को भी इनका स्वाद खूब भाता है। और कैसा रहे अगर इन दो टेस्टी स्नेक्स का मज़ा एक साथ मिल जाए?

Pizza sandwich recipe : सैंडविच के अंदर पिज़्जा का सरप्राइज, सब पूछेंगे, दोबारा कब बनेगा
X
By NPG News

Pizza sandwich recipe : पिज़्जा और सैंडविच, दोनों ऐसी चीज़े हैं जिन्हें देखते ही बच्चे लपक कर खाते हैं। बड़ों को भी इनका स्वाद खूब भाता है। और कैसा रहे अगर इन दो टेस्टी स्नेक्स का मज़ा एक साथ मिल जाए? आज हम आपके साथ 'पिज़्जा-सैंडविच' की जो रेसिपी शेयर कर रहे हैं, उसे बनाइए और खिलाइए। फिर पूछिए कि पिज़्जा खाया या सैंडविच...

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए -

  • ब्रेड -8 स्लाइस
  • शिमला मिर्च - 2 मीडियम साइज़ की
  • प्याज़- 1 बड़ा
  • नमक-स्वादानुसार
  • मिर्च - 1/4 टी स्पून
  • ऑरेगेनो और चिली फ्लेक्स - सीज़निंग के लिए
  • चीज़ स्लाइस- 4
  • टोमेटो कैचप
  • तेल- 1 टेबल स्पून

1. शिमला मिर्च और प्याज़ को बारीक काट लीजिए। अब एक पैन में तेल गर्म कीजिए। इसमें बारीक कटी शिमला मिर्च और प्याज़ डाल दीजिए। दो मिनट पकाने के बाद नमक और मिर्च मिला दीजिए। ढंक कर पकने दीजिए। ध्यान रहे सब्ज़ियों एकदम न पकें, उनमें क्रंच बाकी रहे। इन्हें पैन से निकालकर एक प्लेट में ठंडा होने के लिए रख दीजिए।

2. अब ब्रेड की एक स्लाइस लें। इस पर कैचप लगाएं। तैयार सब्ज़ी पूरी स्लाइस पर फैला दें। अब इसके ऊपर ऑरेगेनो और चिली फ्लेक्स की सीज़निंग करें। अब सबसे ऊपर चीज़ की एक स्लाइस रखें। आखिर में दूसरे ब्रेड स्लाइस से इसे कवर करें।

3. इसी तरह बाकी सैंडविच भी तैयार कर लें। अब आप चाहें तो इसे सैंडविच मेकर में बनाएं या फिर तवे पर सेंके। जब ब्रेड दोनों तरफ से अच्छी तरह सिंक जाए जो इन्हें प्लेट में निकाल लें। अब इसे तिकोना काट लीजिए। आपका गर्मागर्म पिज़्जा-सैंडविच तैयार है। अब अपनों को टेस्टी सरप्राइज़ दीजिए।

Next Story