रांची 22 फरवरी 2021. महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ रणनीति बनाने झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जुटे कांग्रेसी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की मौजूदगी में कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर व अन्य तथा प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे व अन्य के बीच जमकर नोकझोंक हुई. हंगामा का कारण आपसी गुटबाजी माना जा रहा है.
साेमवार (22 फरवरी, 2021) को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में कांग्रेस नेताओं की बैठक आयोजित हुई. रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस भवन में कांग्रेसी नेताओं का जुटान होने लगा. महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ बुलायी गयी बैठक जैसे ही शुरू हुई, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य तथा प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे व अन्य नेता आपस में भिड़ गये.
कुछ देर के लिए प्रदेश कार्यालय में जमकर हंगामा देखने को मिला. इन कार्यकारी अध्यक्ष के समर्थक आलोक दुबे पर जमकर बरसते दिखे, वहीं आलोक दुबे ने भी इसका जमकर विरोध किया. दोनों एक-दूसरे पर गुटबाजी का आराेप लगा रहे थे. हालांकि, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे से विरोध के बावत पूछे जाने पर उन्होंने इसे आपसी शिकायत बताया. उन्होंने कहा कि कुछ गिला- शिकवा था, जिसे दूर कर लिया गया है.
इधर, कांग्रेस की बैठक में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी कांग्रेस भवन पहुंचे, लेकिन कांग्रेसी नेताओं की आपसी तू-तू, मैं-मैं को देख कर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम वापस लौट गये.
Related Posts
Spread the love