Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस नेता ने खाया जहर : मंत्री की मौजूदगी में महिला ने मारा था थप्पड… नाराज .कांग्रेस नेता ने खाया जहर, हालत गंभीर….VIDEO हुआ था वायरल …..पुलिस प्रताड़ना व राजनीति साजिश का भी आरोप…

कांग्रेस नेता ने खाया जहर : मंत्री की मौजूदगी में महिला ने मारा था थप्पड… नाराज .कांग्रेस नेता ने खाया जहर, हालत गंभीर….VIDEO हुआ था वायरल …..पुलिस प्रताड़ना व राजनीति साजिश का भी आरोप…
X
By NPG News

अंबिकापुर,28 जनवरी 2021। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद प्रभारी मंत्री शिव डहरिया से सरगुजा पुलिस की शिकायत करने पहुँचे कांग्रेस नेता ओनिमेष सिन्हा पर महिला और उसकी बेटियों द्वारा हमला किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने से क्षुब्ध होकर ओनिमेष सिन्हा ने चुहा मार दवा खाकर ख़ुदकुशी की कोशिश की, हालाँकि समय से अस्पताल पहुँचाने की वजह से चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर पर ख़तरे से बाहर बताई है।
कांग्रेस के युवा नेता ओनिमेष सिन्हा मंत्री अमरजीत भगत के समर्थक माने जाते हैं। ओनिमेष पर महिला ने आरोप लगाया था कि, ओनिमेष ने उनकी बड़ी बेटी नीतू तिवारी को रायपुर में बंधक बना लिया है और मिलने नहीं देता है साथ ही ओनिमेष के दबाव में नीतू तिवारी परिवार के ख़िलाफ़ ही बयान दे रही है। यह आरोप लगाते हुए महिला ने अपनी अन्य बेटियों के साथ सर्किट हाउस में ओनिमेष पर सभी की मौजुदगी में थप्पड़ मारा था।
इस प्रकरण में कप्तान तिलक राम कोशिमा ने बताया था –
“युवती बालिग़ है, और उसने रायपुर में बयान दिया है जिसमें वो घरवालों से नहीं मिलना चाहती..क़ानून के हिसाब से युवती को विधिक अधिकार है हम उस पर कोई दबाव नहीं डाल सकते.. जहां तक सर्किट हाउस में मारपीट का मसला है तो कोई शिकायत नहीं आई है. यदि आती है तो नियमानुकूल कार्यवाही होगी”
इस मसले में ओनिमेष सिन्हा ने वीडियो जारी कर खुद को प्रताड़ित बताते हुए आरोप सरगुजा पुलिस पर आरोप लगाए हैं, ओनिमेष ने राजनीतिक साज़िश का भी आरोप लगाया है। वहीं जिस युवती के अपहरण और दबाव का आरोप लगाया गया है, उसका वीडियो और बयान भी मीडिया में जारी हुआ है। युवती ने परिजनों पर आरोप लगाया है कि उसके चचेरे भाई और भाभी ने रक़म लेकर उसकी शादी तय कर दी है और उस पर शादी का दबाव बना रहे हैं इसलिए वह घर नहीं जाना चाहती। युवती ने वीडियो में और लिखित बयान में ओनिमेष पर लगाए गए सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया है।
युवा कांग्रेसी ओनिमेष सिन्हा के इस आत्मघाती कदम से सियासती हड़कंप मच गया है। विदित हो कि थप्पड़ की घटना तब हुई जबकि ओनिमेष सिन्हा इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही की शिकायत करने सर्किट हाउस पहुँचा था, और जैसे ही थप्पड़ कांड हुआ। पैलेस ख़ेमे से जुड़े माने जाने वाले दो कांग्रेस नेताओं ने ओनिमेष को कांग्रेस से बाहर किए जाने की माँग कर दी थी।
युवती नीतू तिवारी के पिता विरेंद्र तिवारी और ओनिमेष सिन्हा के बीच ज़मीन विवाद भी है और दोनों ही पक्ष एक दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत करते हैं।

Next Story