Begin typing your search above and press return to search.

NEET परीक्षा की तारीख पर अभी भी असमंजस : अभ्यर्थियों ने मानव संसाधन विकास मंत्री से लगायी गुहार……सोशल मीडिया पर #AnnounceNEET2021Date व #MultipleAttempsForNeet का चल रहा है अभियान

NEET परीक्षा की तारीख पर अभी भी असमंजस : अभ्यर्थियों ने मानव संसाधन विकास मंत्री से लगायी गुहार……सोशल मीडिया पर #AnnounceNEET2021Date व #MultipleAttempsForNeet का चल रहा है अभियान
X
By NPG News

नयी दिल्ली 5 फरवरी 2021। नीट परीक्षा की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा अभियान चल रहा है। दरअसल परीक्षा की तारीखों को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है। दूसरी तरफ इस परीक्षा से जुड़े अफवाहों ने भी अभ्यर्थियों को परेशान कर दिया है। लिहाजा मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट (यूजी) की तिथि को लेकर कैंडिडेट्स सोशल पर हैशटैग #AnnounceNEET2021Date के जरिए अभियान चला रहे हैं।

कयास लगाये जा रहे हैं कि जून या जुलाई में परीक्षा हो सकती है। इधर उम्मीदवार लगातार केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और एनटीए से परीक्षा की तारीख घोषित करने की गुहार लगा रहे हैं। नीट 2021 डेट की घोषणा जल्द किये जाने की मांग के साथ ही साथ उम्मीदवारों द्वारा मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) को वर्ष में एक की बजाय दो बार आयोजित किये जाने की मांग की जा रही है। कैंडीडेट्स द्वारा शिक्षा मंत्री से अपनी इस मांग को भी मनवाने के लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग #MultipleAttempsForNeet के माध्यम अधिक से अधिक उम्मीदवारों से जुड़ने की अपील की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री द्वारा हाल ही में 18 जनवरी को एक सोशल इंटेरैक्शन के दौरान कहा था कि मेडिकल एवं डेंटल (यूजी) प्रवेश परीक्षा नीट 2021 में 12वीं के पूरे सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि नीट परीक्षा के लिए पैटर्न में बदलाव हो सकता है।

Next Story