Begin typing your search above and press return to search.

अम्बिकापुर और रायगढ़ नगर निगम कमिश्नर सहित 19 सीएमओ पर शोकॉज नोटिस, नगरीय प्रशासन सचिव ने मांगा जवाब

अम्बिकापुर और रायगढ़ नगर निगम कमिश्नर सहित 19 सीएमओ पर शोकॉज नोटिस, नगरीय प्रशासन सचिव ने मांगा जवाब
X
By NPG News

रायपुर, 11 नवंबर 2020। अंबिकापुर और रायगढ़ नगर निगम के कमिश्नर समेत 19 नगर पालिका व पंचायतों के सीएमओ के खिलाफ नगरीय प्रशासन विभाग की संचालक अलरमेल मंगई डी. ने शोकॉज नोटिस जारी किया है। डायरेक्टर ने सभी को 7 दिन की मोहलत दी है, अन्यथा सभी के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन पोर्टल में निजी शौचालयों के अप्रूव्ड आवेदन के अनुसार निर्माण और उसकी जियो टैगिंग करना होता है। इन नगरीय निकायों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, इसलिए ++ का री-सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया रुक गई है। इस संबंध में विभाग की ओर से निकायों को बार-बार ताकीद किए जाने के बावजूद कार्यवाही शुरू नहीं की गई, जिससे नाराज डायरेक्टर ने दो टूक कहा है कि यह कृत्य अनुशासनहीनता और कर्तव्योपेक्षा की परिधि में आता है। अब 7 दिन में निर्माण और जियो टैगिंग की प्रक्रिया पूरी कर जवाब भी मांगा गया है। अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इन्हें थमाया नोटिस
नगर निगम- रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर। नगर पालिका- कुसमी, तिल्दा नेवरा, शिवपुर चरचा, भाठापारा। नगर पंचायत- कुनकुरी, तुमगांव, डभरा, बलौदा, अभनपुर, सूरजपुर, धरमजयगढ़, झगराखंड, पलारी, बोदरी, लखनपुर, राहौद, कूंरा।

Next Story