Begin typing your search above and press return to search.

संविलियन बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री के ऐलान के 24 घंटे के भीतर संविलियन की प्रक्रिया शुरू…. विभाग ने शिक्षाकर्मियों के जानकारी अफसरों से की तलब…. जुलाई से होना है 16 हजार कर्मचारियों का संविलियन… बुलेट रफ्तार से शुरू हुआ काम

संविलियन बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री के ऐलान के 24 घंटे के भीतर संविलियन की प्रक्रिया शुरू…. विभाग ने शिक्षाकर्मियों के जानकारी अफसरों से की तलब…. जुलाई से होना है 16 हजार कर्मचारियों का संविलियन… बुलेट रफ्तार से शुरू हुआ काम
X
By NPG News

रायपुर 4 मार्च 2020। प्रदेश के शिक्षाकर्मियों के लिए संविलियन के ऐलान के महज 24 घंटे के भीतर संविलियन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विभागों से शिक्षाकर्मियों की सूचनाएं एकत्रित की जा रही है, ताकि जुलाई से होने वाली संविलियन में देरी नहीं है। जिला पंचायत कोरिया ने चिरमिरी नगर निगम कमिश्नर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और नगर पालिका परिषद के सीईओ को पत्र लिखकर शिक्षाकर्मियों की जानकारी तलब किया है।

मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद विभाग ने अब बुलेट रफ्तार से संविलियन की प्रक्रिया में जुट गया है। पत्र में चार अलग कॉलम के जरिये शिक्षाकर्मियों के व्याख्यताओं, सहायक शिक्षक और शिक्षकों की सूचनाएं मांगी गयी है। पहले कालम में व्याख्याताओं, सहायक शिक्षक व शिक्षकों की संख्या मांगी गयी है, दूसरे कॉलम में 2 साल की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों की संख्या मांगी गयी है। तीसरे कॉलम में 2 साल से कम की सेवा वाले शिक्षाकर्मियों की संख्या मांगी गयी है, जबकि चौथी सूची में लंबे समय से गायब शिक्षाकर्मियों की सूचना मांगी गयी है।

Next Story