Begin typing your search above and press return to search.

पूरे प्रदेश में कम्पलीट लॉकडाउन……..कोरोना की खतरनाक रफ्तार के बीच यहां 22 अप्रैल से प्रदेश भर में लॉकडाउन…..मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

पूरे प्रदेश में कम्पलीट लॉकडाउन……..कोरोना की खतरनाक रफ्तार के बीच यहां 22 अप्रैल से प्रदेश भर में लॉकडाउन…..मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
X
By NPG News

रांची 20 अप्रैल 2021।झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सीएम आवास में बैठक कर बड़ा फैसला लिया है. 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक झारखंड में लॉकडाउन रहेगा. सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को लेकर कुछ रियायतें भी दी गयी हैं. मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की है.

29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक प्रभावी

कोरोना महामारी की चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 22 से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान ये रियायतें दी गयी हैं.

1. आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी.

2. भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे.

3. कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी.

4. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी.

5. कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा.

6. 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा.

Next Story