Begin typing your search above and press return to search.

संविलियन ब्रेकिंग : पंचायत संचालक ने संविलियन को लेकर CEO को जारी किया नया रिमाइंडर…. इन बातों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश….1 नवंबर से होना सभी शिक्षकों का संविलियन

संविलियन ब्रेकिंग : पंचायत संचालक ने संविलियन को लेकर CEO को जारी किया नया रिमाइंडर…. इन बातों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश….1 नवंबर से होना सभी शिक्षकों का संविलियन
X
By NPG News

रायपुर 12 अक्टूबर 2020। शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर एक बार फिर पंचायत संचालक ने सभी जिला पंचायत और जनपद सीईओ को कड़ा रिमांइडर भेजा है। 2 वर्ष या 2 वर्ष से ज्यादा की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकर्मियों का संविलियन 1 नवंबर से होना है। इस बाबत एक बाद फिर पंचायत संचालक ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर उसके जल्द क्रियान्वयन का निर्देश दिया है।

जारी दिशा निर्देश में पंचायत संचालक ने कहा है कि सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग का संविलियन जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी किया जायेगा, वहीं शिक्षक का संविलियन संभागीय संयुक्त संचालक और व्याख्याता संवर्ग का संविलियन आदेश डीपीआई स्तर पर जारी किया जायेगा।

पंचायत संचालक ने अपने 5 अक्टूबर को भेजे पत्र का हवाला देते हुए जिला व जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि वो जिले में कार्यरत व्याख्याता जो 2 साल की सेवा पूर्ण कर चुके हैं, उनका संविलियन प्रस्ताव तय समय सीमा में डीपीआई को उपलब्ध करायें। साथ ही संविलियन के पूर्व एनएलडीएल से प्रान नंबर आवंटित कराने, वेतन राशि की कटौती कर नियोक्ता के खाते में जमा कराने और सर्विस बुक के संधारण की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 2 वर्ष या 2 वर्ष से ज्यादा सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के 1 नवंबर से शिक्षा विभाग में संविलियन के निर्देश दिये हैं। इस बाबत डीपीआई ने संविलियन के पूर्व सभी दस्तावेजों और शिक्षकों की सूची 20 अक्टूबर तक जिलों से मंगायी है। उसी कड़ी में आज तय वक्त के पहले एक और रिमाइंडर भी राज्य स्तर से जिला व जनपद सीईओ को भेजा जा सके।

Next Story