Begin typing your search above and press return to search.

आम सहायक शिक्षक की बैठक संपन्न: वेतन विसंगति दूर करने के लिया बना नया मोर्चा……. आम सहायक शिक्षक संघर्ष समिति

आम सहायक शिक्षक की बैठक संपन्न:  वेतन विसंगति दूर करने के लिया बना नया मोर्चा……. आम सहायक शिक्षक संघर्ष समिति
X
By NPG News

रायपुर 31 जुलाई 2021। छग प्रदेश में कार्यरत 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक अपनी वेतन विसंगति की मार और अन्य शिक्षक संगठनों के ढुल मूल रवैया से आक्रोशित होकर आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को गूगल मिट के माध्यम से आनलाईन बैठक आहूत किया गया था।जिसका उद्देश्य प्रदेश के आम सहायक शिक्षको को एक सशक्त मंच के बैनर तले इकठ्ठा करके वेतन विसंगति की लड़ाई को आरपार कि तर्ज पर लड़ाई लड़ना था,जिसमें प्रदेशभर के सैकड़ों जागरूक और संघर्षशील सहायक शिक्षको ने शामिल होकर प्रदेश में सहायक शिक्षकों का एक सशक्त मंच बनाने का प्रस्ताव पास किया जिसका नाम “आम सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा”के नाम से नया बैनर बनाकर कार्य करने का निर्णय लिया जिसके बैनर तले ही आगामी लड़ाई लड़ा जाएगा।
इसके लिए प्रथम चरण में प्रदेश के समस्त कैबिनेट मंत्रियो को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा फिर आगे की रणनीति बनाकर प्रदेश के सहायक शिक्षकों कि एकमात्र मांग “वेतन विसंगति दूर करने सड़क की लड़ाई लड़ा जाएगा।
आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यरूप से शिव सारथी,ऋषि राजपूत, आलेखराम सारथी, शिव साहू,रामकृष्ण साहू,शिव प्रधान,ईश्वर साहू,अरविंद द्विवेदी,वीरेंद्र श्रीवास, बिसुन सिंह,धनीराम मरकाम,मनीष डड़सेना, दिनेश यादव,गंगा सागर,होमेंद्र साहू,झुमुक साहू,कमलेश महिलंगे,करुणा माया चौधरी,कृष्णा राम,महेंद्र कुमार सोनी,मुकेश कुमार रत्रे,नरेंद्र पाटले,ओंकार नाह पटेल,पी के साहू,प्रवेश पटेल,राजनरायन जायसवाल,पंकज टोप्पो,रामकुमार देवांगन,रामकृष्ण साहू,रेवती मंडावी,दुर्गेश राजपूत,रूपेश कुमार ठाकुर मरावी,संजय एक्का, सर्दू मंडावी,सरोज दिवाकर,शुक्लेश कोर्राम,सुशील ठाकुर, स्वर संगीत,विष्णु गिंचा,विनोद भरजो,कमेश,अजय सोनी,अराउंड यू, चित्रेंद पटेल,दुर्गेश यादव,प्रदीप वर्मा,सुधीर सोनी,नवनिहाल,शेखर ध्रुव,विमल पांडेय,परस राम निषाद, टी पी एस पैकरा, तिरिथराम संडिल्य, छोटे लाल,रामकुमार,पंकज केश्कर,कोमल कोशले,चूरावन तरुण,विनोद गोयल,राजेंद्र सूर्यवंशी,अशोक टोप्पो,सतीश साहू,रोहित साहू,शाहिदा खान,योगेंद्र भारद्वाज,दुर्गा खरे,केदार साहू, रामबाबू क्रश,श्रीकांत श्रीवास,तुलसी श्रीवास,मेनका शशिकला शिदार,रामकृष्ण साहू,प्रीति छाबड़ा,रश्मि छाबड़ा,सुनीता चंद्राकर, तोड़कर,यामिनी मरकाम,अजय सोनी,सहित बड़ी संख्या में प्रदेशभर के सहायक शिक्षक शामिल थे।
यह जानकारी सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी शिव प्रधान के द्वारा दिया गया।

Next Story