Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर सारांश मित्तर ने निगम-स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण, कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय भी रहें मौजूद

कलेक्टर सारांश मित्तर ने निगम-स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण, कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय भी रहें मौजूद
X
By NPG News

बिलासपुर 2 जून 2020. नवपदस्थ कलेक्टर सारांश मित्तर ने निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के संग सुबह दो घंटे तक शहर के भ्रमण कर निगम और स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सबसे पहले कलेक्टर मित्तर ने शहर की सफाई व्यवस्था का हाल जाना,विद्या नगर,विनोबा नगर में नाली सफाई को देखने पहुंचे.इस दौरान कलेक्टर मित्तर ने निर्देश दिया की प्रत्येक वार्ड में सड़कों व नालियों की प्रतिदिन सफाई हो,बाजार व्यावसायिक परिसर और वार्डोँ में कहीं पर भी कचरे का ढेर ना लगे। कलेक्टर ने अमृत मिशन योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन के कार्य का भी अवलोकन किया,इस दौरान कलेक्टर मित्तर ने रेस्टोरेशन का कार्य भी साथ-साथ करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर मित्तर व्यापार विहार में निर्माणाधीन स्मार्ट सड़क को देखने पहुंचे,जहां उन्होंने अधिकारियों से स्मार्ट सड़क के बारे में जानकारी ली उसके बाद उन्होंने ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए शाम को लाॅकडाउन अवधि में पेवर लगाने के निर्देश दिए तथा शेष अन्य कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिए। अरपा नदी के दोनों ओर बनने वाले रिवर व्यू 2 के लिए चयनित स्थान शनिचरी रपटा,रिवर व्यू,और नए पुल में जाकर कलेक्टर सारांश मित्तर ने योजना की पूरी जानकारी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से ली। इस दौरान कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कलेक्टर को योजना की पूरी जानकारी देते हुए बताया की इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक दोनों ओर 1.8 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी,जिसमें से एक तरफ़ 400 मीटर का रिवर व्यू पहले से ही बना हुआ उस तरफ़ शेष सड़क बनाई जाएगी और नदी के दूसरी ओर पूरी सड़क बनाई जाएगी,जिसमें सौदर्यीकरण,आकर्षक लाइट और तमाम सुविधाएं मौजूद रहेगी। इस दौरान कलेक्टर मित्तर ने नक्शे और ड्राइंग डिजाइन के ज़रिए तकनीकी बिंदुओं का भी अवलोकन किया। आज निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय,एसडीएम देवेंद्र पटेल,स्मार्ट सिटी के तकनीकी जीएम सुधीर गुप्ता,उपायुक्त खजांची कुम्हार,ईई पी के पंचायती, समेत निगम,स्मार्ट सिटी की टीम उपस्थित रही।

Next Story