Begin typing your search above and press return to search.

कटघोरा के मंजूर अली और शेरा अली को कलेक्टर-एसपी ने किया वाट्सएप्प कॅाल, पूछी परेशानियां, निराकरण के लिए तत्काल एसडीएम को दिये निर्देश

कटघोरा के मंजूर अली और शेरा अली को कलेक्टर-एसपी ने किया वाट्सएप्प कॅाल, पूछी परेशानियां, निराकरण के लिए तत्काल एसडीएम को दिये निर्देश
X
By NPG News

0 कोरोना प्रभावित कटघोरा में लोगों को सहायता पहुंचाने की हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर, नहीं होने दी जायेगी प्रभावितों को कोई परेशानी

कोरबा, 22 अप्रैल 2020। कोरोना प्रभावित कटघोरा में चल रही पूरी तालाबंदी के बीच भी लोगों की तकलीफों और परेशानियों के निराकरण में प्रशासन पूरी तरह से सजग है। जिले के कलेक्टर एवं एसपी कटघोरा में चल रही हर गतिविधि पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पहले ही सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं। आज सुबह कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल और एसपी अभिषेक मीणा ने कटघोरा के कोरोना प्रभावित इलाके के लोगों से अचानक वाट्सएप्प पर वीडियो कॅाल कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। मंजूर अली और उसके बाद शेरा अली के मोबाईल फोनों पर कलेक्टर किरण कौशल ने अपने कोरबा कार्यालय से सीधे वाट्सएप्प काॅल किया। इस दौरान एसपी अभिषेक मीणा और एडीएम संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने अपने वाट्सएप्प काॅल पर कटघोरा के सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को पवित्र रमजान महिने की अग्रिम बधाई दी और मंजूर अली तथा शेरा अली से लॅाक डाउन के दौरान होने वाली तकलीफों तथा समस्याओ के बारे में पूछा। शेरा अली ने बताया कि रोजमर्रा की सभी चीजें वाट्सएप्प पर बने ग्रुप में आर्डर करने से आसानी से मिल जा रही है। राशन, दूध, दवाईयों की बेहतरीन घर पहुंच सेवा के लिए शेरा अली ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और सब्जियों की आपूर्ति में कमी की जानकारी कलेक्टर को दी। श्रीमती कौशल ने तत्काल एसडीएम सूर्यकिरण को फोन करके कोरोना प्रभावित इलाकों में सब्जियों की आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंजूर अली और शेरा अली को वाट्सएप्प काॅल पर ही रमजान के पवित्र माह में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लोगों को अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करने, रोजा, सेहरी और इफ्तारी के दौरान अलग-अलग भोजन करने, दस्तकखान का उपयोग नहीं करने, सामूहिक भोजन नहीं करने की समझाईस देने के लिए कहा। इसी तरह मंजूर अली से भी प्रशासन के तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने वाट्सएप्प काॅल पर बात की। कलेक्टर किरण कौशल ने कोरोना प्रभावित वार्ड नंबर 10 एवं 11 में घर-घर सेनेटाईजेशन की जानकारी मंजूर अली से जानी। मंजूर अली ने बताया कि कटघोरा नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा रोज घर-घर पहुंचकर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। गलियों और घरों के दरवाजे, खिड़कियों में भी सेनेटाईजेशन हो रहा है। मंजूर अली ने लाॅक डाउन की इस स्थिति में लोगों को राहत और सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी जिला प्रशासन का आभार माना।एस.पी. अभिषेक मीणा ने इस दौरान हिदायत दी कि रमजान के आने वाले महीने में सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा करें। सामूहिक भोजन की बजाय अलग-अलग भोजन करें और बार-बार अपने हाथों को धोते रहें। एसपी ने यह भी नसीहत दी कि मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा न की जाये। भीड़ न लगाई जाये और कोविड नियंत्रण के लिए शासन के द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही रमजान महिने में सभी धार्मिक गतिविधियां पूरी की जाये।

Next Story