Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर ,SP,CEO ने जिला कोविड केयर सेंटर का अवलोकन कर दिए आवश्यक दिशानिर्देश…

कलेक्टर ,SP,CEO  ने जिला कोविड केयर सेंटर का अवलोकन कर दिए आवश्यक दिशानिर्देश…
X
By NPG News

धमतरी 25 मई 2020 कोरोना वायरस कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए शासन के निर्देशानुसार जिले में डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल कम केयर सेंटर स्थापित किया गया है। उक्त कोविड केयर सेंटर का कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बीपी राजभानू एवं जिला पंचायत की सी.ई.ओ. नम्रता गांधी ने आज सुबह निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप आवश्यक सेवाएं एवं सुविधाएं विकसित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर, एसपी एवं सी.ई.ओ. ने धमतरी क्रिश्चियन हाॅस्पिटल परिसर में बनाए जा रहे नवीन जिला कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। यह एक 60 बिस्तर युक्त पृथक् विंग है जिसकी स्थापना कोरोना वायरस संक्रमण के लैब पाॅजीटिव मरीजों को ही रखकर उपचार करने के उद्देश्य से की जा रही है, जहां पर 30 आईसीयू और 30 जनरल वार्ड तैयार किए गए हैं। इस सेंटर में पृृथक् से डाॅक्टर रूम, वेंटिलेटर, आक्सीजन सिलेंडर युक्त आईसीयू सहित आवश्यक मेडिकल उपकरण की व्यवस्था की गई है, जिसमें किसी आपातकालीन स्थिति में कोरोना प्रभावित मरीज का उपचार किया जा सके। कलेक्टर ने यहां पर कतिपय अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा कर तैयार रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके उपरांत उन्होंने जिला अस्पताल में सेंट्रल आॅक्सीजन पाइपलाइन के लिए तैयार किए जा रहे स्ट्रक्चर का अवलोकन किया, जो कि 25 बिस्तर युक्त मेल-फीमेल वार्ड होगा। तदुपरांत जिला अस्पताल के समीप ही रैन बसेरा में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा आगामी 10-15 दिनों में निर्माण पूर्ण कर कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए। इसके पहले, कलेक्टर, एसपी, सीईओ एवं अस्पताल तथा पुलिस प्रशासन के अमले ने जिला अस्पताल परिसर में झीरम घाटी में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों और पुलिस के जवानों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर आत्मीय श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एसडीएम मनीष मिश्रा, आयुक्त नगर निगम आशीष टिकरिहा, सीएमएचओ डाॅ. डीके. तुर्रे, अस्पताल अधीक्षक डाॅ. मूर्ति, डाॅ. बी.के. साहू, डाॅ. विजय फूलमाली सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे…

Next Story