Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से बचाव पर जिले की रणनीति को सोशल मीडिया में साझा किया कलेक्टर ने…लाइव प्रसारण में यूजर्स के सवालों का तत्काल जवाब भी दिया…

कोरोना से बचाव पर जिले की रणनीति को सोशल मीडिया में साझा किया कलेक्टर ने…लाइव प्रसारण में यूजर्स के सवालों का तत्काल जवाब भी दिया…
X
By NPG News

धमतरी 12 मई 2020. कोरोना वायरस कोविद-19 के संभावित संक्रमण से बचाव एवं उस पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई रणनीति को आज शाम 5.30 बजे कलेक्टर रजत बंसल ने सोशल मीडिया में साझा किया, जिसमें उन्होंने मार्च माह के मध्य से लेकर अब तक तैयार की गई कार्रवाई, जिला प्रशासन की रणनीति, उस क्रियान्वयन तथा शासन के निर्देशों का क्रमवार लागू किए जाने के संबंध में चर्चा की।

वेबीनार नामक लाइव पेज में कलेक्टर ने कोरोना वायरस से बचाव, जिले में सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन, आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के समय-निर्धारण आदि के संबंध में जिले की गतिविधियों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने लाइव एक्टिविटी पर यूजर्स के द्वारा किए गए कमेंट्स का भी जवाब दिया तथा उनकी शंकाओं व जिज्ञासाओं का तत्काल समाधान भी किया…

Next Story