Begin typing your search above and press return to search.

बरसते पानी में कलेक्टर ने निर्माणधीन सड़क के काम का किया निरीक्षण… काम में देरी पर जताई नाराज़गी, कहा- हर प्रोग्रेस की अपडेट व्हाट्सअप पर भेजे अफसर

बरसते पानी में कलेक्टर ने निर्माणधीन सड़क के काम का किया निरीक्षण… काम में देरी पर जताई नाराज़गी, कहा- हर प्रोग्रेस की अपडेट व्हाट्सअप पर भेजे अफसर
X
By NPG News

कोरबा 25 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में मानसून झूमकर बरस रहा है और कई विभागों में अफसर अपने चेम्बर में ही सिमटकर बारिश का मज़ा ले रहे है। ऐसे में कोरबा की कलेक्टर किरण कौशल ने आज तेज बारिश के बीच अपनी टीम के साथ सुस्त पड़े सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण करने पहुच गई। भारी बारिश के बीच हाथों में छाता लिए मौके पर पहुची कलेक्टर को देखकर सड़क निर्माण के कार्य मे लगे अफसर भी हड़बड़ा गए। निर्माणाधीन सड़क निर्माण में हो रही लेटलतीफी पर कलेक्टर किरण कौशल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की, और अफसरों को सड़क निर्माण से जुड़े हर दिन के प्रोग्रेस रिपोर्ट व्हाट्सएप्प पर फ़ोटो के साथ भेंजेने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कलेक्टर किरण कौशल ने जिले में नई सड़कें बनाने और खराब सड़कों की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी, बैठक में सड़को की जर्जर हालत पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए अफसरों को फटकार भी लगाई थी। इसके बाद आज ठीक दूसरे दिन कलेक्टर किरण कौशल एडीएम संजय अग्रवाल के साथ राताखार चौक से गेरवाघाट होकर दर्री निकलने वाली नगर निगम की निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने तेज बारिश के बीच पहुंच गई। बारिश के बीच हाथों में छाता लेकर उन्होने बन रही सड़क पर काम की गुणवत्ता परखने के साथ ही निरीक्षण में हसदेव नदी की तरफ के सड़क के किनारे पर पिचिंग का काम शुरू होने में देरी पर अधिकारियों के प्रति जमकर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने इस दौरान सड़क पर डाले जा रहे मैटल की गुणवत्ता की भी जांच की और सड़क निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नही करने की चेतावनी मौके पर मौजूद अफसरों की दे दी । उन्होने नगर निगम के अधिकारियों और इंजीनियरों से काम शुरू होने से लेकर अब तक हुुई प्रोग्रेस रिपोर्ट की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्माणाधीन सड़क पर आम दिनों में दोपहिया और छोटे चारपहिया वाहनों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा संबंधी साइन बोर्ड और मार्कर लगाने के निर्देश दिए है। तेज बारिश में नगर निगम के निर्माणाधीन सड़क के इंस्पेक्शन के लिए पहुची कलेक्टर की जानकारी आम होने के बाद अब दूसरे विभाग के अफसर शख़्ते में है। आफिस में बैठकर फील्ड की अपडेट लेने वाले अफसर अब आने वाले दिनों में सड़कों के निर्माण और मरम्मत की सुस्त गति में तेजी लाने खुद ही फील्ड में नज़ारे आएंगे। क्योंकि कलेक्टर किरण कौशल ने आने वाले दिनों में ऐसे आकस्मिक निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही है।

Next Story