Begin typing your search above and press return to search.

NMDC के सीएमडी सुमित देब ने कोरोना के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10 करोड़ रुपए, सीएम भूपेश से की सौजन्य मुलाकात

NMDC के सीएमडी सुमित देब ने कोरोना के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10 करोड़ रुपए, सीएम भूपेश से की सौजन्य मुलाकात
X
By NPG News

NPG.NEWS
रायपुर, 9 सितम्बर 2020। देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन की कमान संभालने के बाद सुमित देब आज पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि के चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस सहायता के लिए श्री देब को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव खनिज संसाधन विभाग अन्बलगन पी. एवं एनएमडीसी के सलाहकार दिनेश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
इससे पहले एनएमडीसी के सीएमडी सुबह मंत्रालय पहुंचे। वहां उन्होंने चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।

Next Story